12 फरवरी को विश्वकर्मा हुंकार रैली में लाखों की संख्या में शामिल हों विश्वकर्मावंशी : मुकुल आनंद
जहानाबाद : भारतीय विश्वकर्मा महासंघ की एक दिवसीय बैठक गुरुवार को स्थानीय जय माता दी मैरेज हॉल में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता डॉ. अजय कुमार पंडित एवं संचालन भिखारी शर्मा ने की। बैठक में बतौर मुख्य अतिथि भारतीय विश्वकर्मा महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकुल आनंद ने बैठक को संबोधित करते हुए विश्वकर्मावंशियों ( सोनार, लोहार, कुम्हार, कसेरा - ठठेरा, बढ़ई ) को अपने वंश के गौरव को स्थापित करने हेतु एवं राजसत्ता में भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु आगामी 12 फरवरी को पटना के मिलर हाई स्कूल मैदान में संयुक्त विश्वकर्मावंश की हुंकार रैली में सम्मलित होने का आह्वाहन किया। उन्होंने कहा कि यह हुंकार रैली विश्वकर्मावंश को राजनैतिक, सामाजिक और आर्थिक रूप से आगे बढ़ाने के लिए मील का पत्थर साबित होगा। बैठक को संबोधित करते हुए अपने अध्यक्षीय भाषण में अजय कुमार पंडित ने कहा कि आजादी के बाद से तमाम राजनितिक पार्टियों ने विश्वकर्मा समाज को सिर्फ ठगने का काम किया है। इस बार जहानाबाद और आस - पास के क्षेत्र से लाखों की संख्या में विश्वकर्मावंशी मिलर हाई स्कूल के मैदान में हुंकार भरने का काम करेंगे। बैठक को स्वर्णकार समाज के प्रदेश महासचिव शिवकुमार, भारतीय विश्वकर्मा महासंघ के प्रदेश उपाध्यक्ष मंटू शर्मा, प्रदेश संयुक्त सचिव, विद्याभूषण शर्मा, चन्दन शर्मा, सत्येंद्र शर्मा, शंकर विश्वकर्मा, संजय शर्मा, रणधीर कुमार वर्मा, अमृत वर्मा, उमेश कसेरा, लाला विश्वकर्मा, चंचल कुमार पंडित, लक्ष्मीपतिनाथ आदि ने संबोधित किया। बैठक में सैकड़ों की संख्या में विश्वकर्मा समाज के लोगों की उपस्थिति रही।
0 Response to " 12 फरवरी को विश्वकर्मा हुंकार रैली में लाखों की संख्या में शामिल हों विश्वकर्मावंशी : मुकुल आनंद"
एक टिप्पणी भेजें