चैम्बर के भूतपूर्व अध्यक्ष स्व० खेमचंद चौधरी कि 49वीं पुण्य तिथि पर श्रद्धासुमन अर्पित किया गया
14 जनवरी 2024
आज अपराह्न में बिहार चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रांगण में चैम्बर के भूतपूर्व अध्यक्ष स्व० खेमचंद चौधरी कि 49वीं पुण्य तिथि के अवसर पर सदस्यों एवं उनके परिजनों ने अपनी श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए उनके व्यक्तित्व एवं कीर्तित्व को याद किया ।
चैम्बर अध्यक्ष सुभाष पटवारी ने अपनी श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए बताया कि स्व० चौधरी 14 जनवरी 1975 को चैम्बर कि ओर से जरुरतमंदों के बीच कम्बलों का वितरण करने कार से दरभंगा जा रहे थे उसी क्रम में रस्ते में कार दुर्घटना में उनकी मृत्यु हो गयी थी। उस समय से लगातार 14 जनवरी को उन्हें याद किया जाता है।
पटवारी ने बताया कि स्व० चौधरी चैम्बर के काफी सक्रिय सदस्यों में से थे और चैम्बर के महामंत्री, कोषाध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं अध्यक्ष के पद को सुशोभित किया था ।
श्रद्धाजलि सभा में पूर्व अध्यक्ष पी० के० अग्रवाल, उपाध्यक्ष आशीष शंकर, महामंत्री पशुपति नाथ पाण्डेय के साथ-साथ मुकेश जैन, एन० के० ठाकुर, राजा बाबू गुप्ता, अजय कुमार, राकेश कुमार, पवन भगत, सावल राम द्रोल्लिया, श्याम सुन्दर हिसारिया, विकास कुमार, आलोक पोद्दार, गणेश खेमका, मुकेश कुमार, उमा शंकर, ए० एम० अंसारी, राजेंद्र अग्रवाल, विकास कुमार एवं स्व० चौधरी के परिजन अमर चौधरी, उत्तम चौधरी, प्रीती चौधरी, डॉ० सी० के० खंडेलवाल तथा पूनम खंडेलवाल सम्मिलित हुए ।
0 Response to " चैम्बर के भूतपूर्व अध्यक्ष स्व० खेमचंद चौधरी कि 49वीं पुण्य तिथि पर श्रद्धासुमन अर्पित किया गया"
एक टिप्पणी भेजें