*दरभंगा में हुई "सात निश्चय योजना-2" के अन्तर्गत कुशल युवा कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु समीक्षा बैठक*

*दरभंगा में हुई "सात निश्चय योजना-2" के अन्तर्गत कुशल युवा कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु समीक्षा बैठक*


*राज्य के इच्छुक युवाओं को मिले कुशल युवा कार्यक्रम का लाभ : डॉ. बी. राजेंदर*

*केवाईपी केंद्र बायोमेट्रिक उपस्थिति लगाना अनिवार्य : मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी, बिहार कौशल विकास मिशन*

 

दरभंगा: दिनांक 4 जनवरी 2024 को डॉ. बी. राजेंदर, प्रधान सचिव -सह- मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी, बिहार कौशल विकास मिशन की अध्यक्षता में राज्य सरकार की महत्त्वाकांक्षी योजना "सात निश्चय योजना-2" के अन्तर्गत कुशल युवा कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु प्रमंडलीय स्तर की पहली बैठक दरभंगा में संपन्न हो गयी. उक्त अवसर पर प्रमंडलीय आयुक्त दरभंगा, श्री मनीष कुमार, अपर मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी, BSDM, श्री राजीव रंजन, जिला पदाधिकारी दरभंगा, श्री राजीव रौशन, जिला पदाधिकारी मधुबनी, श्री अरविंद कुमार वर्मा, जिला पदाधिकारी समस्तीपुर, श्री योगेन्द्र सिंह के साथ उप विकास आयुक्त, दरभंगा और समस्तीपुर एवं मिशन निदेशक, BSDM, श्री सुरेश कुमार सिंह के साथ बिहार कौशल विकास मिशन के पदाधिकारी उपस्थित रहे.  

उक्त अवसर पर डॉ. बी. राजेंदर, प्रधान सचिव -सह- मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी, बिहार कौशल विकास मिशन ने कुशल युवा कार्यक्रम का लाभ राज्य के सभी इच्छुक युवाओं को मिल सके, ये सुनिश्चित करने को कहा. उन्होंने कहा कि इसके लिए हर संभव प्रयास किया जाना अत्यावश्यक है. यह योजना बिहार के युवाओं का क्षमतावर्धन करने एवं उन्हें रोजगारपरक बनाने के लिये महत्वपूर्ण है, जिसमें प्रतिभागियों की प्रतिबद्धता एवं पारदर्शिता अपेक्षित है. उन्होंने कहा कि बिहार कौशल विकास मिशन के द्वारा विपत्रों का ससमय भुगतान सुनिश्चित किया गया है, ताकि प्रशिक्षण कार्यों की गुणवत्ता बढ़े और युवाओं को प्रशिक्षण का लाभ मिले. 

उन्होंने केवाईपी संचालन करने वाले केन्द्रों के संचालकों से भी संवाद किया और कहा कि केवाईपी केंद्र संचालक ये तय करें कि सभी नामांकित प्रशिक्षणार्थी केन्द्र पर प्रतिदिन आएँ और 4 घंटे व्यतीत कर प्रशिक्षण पूरा करें. इस संदर्भ में प्रशिक्षणार्थियों द्वारा आने (In time) एवं जाने के समय (Out time) बायोमेट्रिक उपस्थिति लगाना अनिवार्य है. उन्होंने कहा कि कुशल युवा कार्यक्रम प्रशिक्षण की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए केन्द्रों द्वारा प्रशिक्षणार्थियों से स्पीकिंग / टाईपिंग / रीडिंग का प्रतिदिन अभ्यास कराया जाना अनिवार्य है. कुशल युवा कार्यक्रम प्रशिक्षण की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए केन्द्रों द्वारा प्रशिक्षणार्थियों से स्पीकिंग/टाईपिंग / रीडिंग का प्रतिदिन अभ्यास कराया जाना भी अनिवार्य है. 


उन्होंने आगे कहा कि सभी केवाईपी केन्द्र प्रशिक्षण की गुणवत्ता बढ़ाने हेतु योग्य एवं निपुण प्रशिक्षकों की नियुक्ति करें. कुशल युवा कार्यक्रम की सफलता के लिए सभी ऑनसेट (OnCet) पास प्रशिक्षकों (Learning Facilitators) की महत्त्वपूर्ण भूमिका है. वे प्रतिदिन केन्द्र पर गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण को केन्द्रित करते हुए सभी प्रशिक्षणार्थियों पर अविभाजीत रुप से ध्यान देंगे. साथ ही, सभी प्रशिक्षक केन्द्र पर प्रतिदिन आने (In time) एवं जाने के समय (Out time) बायोमेट्रिक उपस्थिति लगाना सुनिश्चित करेंगे.सभी केन्द्रों द्वारा अपनी इनटेक क्षमता का पूर्ण उपयोग सुनिश्चित करना अनिवार्य है. साथ ही अधिक से अधिक युवाओं को प्रशिक्षण प्रदान करने के उद्देश्य से मोबिलाईजर एवं काउंसलर की भी नियुक्ति सुनिश्चित करेंगे एवं इनका उचित क्षमतावर्द्धन भी करायेंगे. 


उन्होंने अपने निर्देश में कहा कि सभी केन्द्र संचालक केन्द्रों में कार्यरत स्टाफ एवं प्रशिक्षकों को ससमय एवं न्यूनतम वेतन के हिसाब से पारिश्रमिक देना सुनिश्चित करेंगे. केन्द्र द्वारा प्रशिक्षित युवाओं की ट्रेकिंग एवं उनके नियोजन हेतु हर संभव प्रयास किया जायेगा. केन्द्रों में दैनिक प्रशिक्षण कार्य एवं मूल्यांकन कार्य में किसी भी प्रकार का कदाचार पाए जाने पर मिशन द्वारा कड़ी कार्रवाई की जाएगी. सभी कौशल प्रशिक्षण केन्द्र प्रशिक्षण कक्षों एवं प्रयोगशालाओं में सीसीटीवी लगाना एवं विगत 15 दिनों का फूटेज सुरक्षित रखना भी सुनिश्चित करेंगे. बिहार कौशल विकास मिशन की महत्त्वाकाक्षी इको सिस्टम के महत्त्वपूर्ण भागीदार के रूप में मिशन द्वारा समय समय पर जारी किए जाने वाले दिशा-निर्देशों का अक्षरशः पालन करे एवं अपने केन्द्रों के रख-रखाव पर विशेष ध्यान दें. 


इससे पहले समीक्षा बैठक के शुरुआत में BSDM की योजनाओं पर बने चलचित्र का प्रदर्शन एवं आईईसी कैम्पेन के महत्व पर आईईसी एक्सपर्ट श्री तरुण रंजन के द्वारा प्रकाश डाला गया. मंच संचालन मिशन प्रबंधक आईटी, श्री अतुल सुमन  ने किया. वहीं, बैठक में बिहार के युवाओं का क्षमतावर्धन एवं उन्हें रोजगारपरक बनाने के लिये संकल्प लिया गया. धन्यवाद ज्ञापन मिशन निदेशक, बिहार कौशल विकास मिशन ने किया.

0 Response to " *दरभंगा में हुई "सात निश्चय योजना-2" के अन्तर्गत कुशल युवा कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु समीक्षा बैठक* "

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article