*हिदू और मुसलमान इस मुल्क की दो खूबसूरत आंखे है। - इंजीनीयर मो0 इस्तेयाक अहमद*
पटना - इंजीनीयर मो0 इस्तेयाक अहमद ने कहा कि हिदू और मुसलमान इस मुल्क की दो खूबसूरत आंखे है और यह हकीकत है दोनो एक सिक्के के दो पहलू है एक दूसरे के बीच नफरतों की दीवार खड़ी कर के अंग्रेजी के दलाल हिंदुस्तान की अखंडता की हिफाजत नही कर सकता क्योंकि आर्थिक, सामाजिक, सांस्कृतिक राजनीतिक, के क्षेत्र में दोनो एक दूसरे के पूरक है। जब मुल्क में रहने वाले ही सुरक्षित नही रहेंगे फिर मंदिर मस्जिद का क्या मतलब..? धर्म आस्था की चीज है सियासत का अखाड़ा नही। कोई भी मजहब नफरत की बुनियाद पर कभी सफल न हुआ है न होगा। इस मुल्क ने रहने वाला हर मुसलमान पुरषोत्तम राम को अपना आदर्श हिंद मानता है।
लेकिन हमारी लड़ाई उनसे है जो राम के नाम का लबादा ओढ़कर सियासत करते है क्योंकि यह लोग मजहब का व्यापार करते है आज हुकूमत के वजीरे आजम प्रधानमंत्री से हम नफरत नहीं करते इनके झूठ और परपंच, पाखंड से हमे नफरत है जो भोली भाली आवाम को बेवकूफ बनाते और समझते है। हुकूमते आती और जाती रहेंगी। कल जो थे आज नही है आज जो है कल नही होंगे। फिर किस बात का गुमान । मुल्क में हुकूमत के द्वारा जुल्म की इंतेहा हो चुकी है इसलिए इंडिया गठबंधन ही एक मात्र इनसे निजात का वाहिद रास्ता है। इंकलाब जिंदाबाद।
0 Response to " *हिदू और मुसलमान इस मुल्क की दो खूबसूरत आंखे है। - इंजीनीयर मो0 इस्तेयाक अहमद* "
एक टिप्पणी भेजें