उर्स हाफीजी  शांतिपूर्ण ढंग से गत दिनों संपन्न हुआ।

उर्स हाफीजी शांतिपूर्ण ढंग से गत दिनों संपन्न हुआ।


वैशाली दादा तेगली शाह सुरकाहीं शरीफ मुजफ्फरपुर के चहीते खलीफा पीरे तरीक़त सूफी शाह अब्दुल हफीज तेगी कादरी रहमतुल्लाह  का सालाना उर्स हाफिजी गत दिनों मान मर्यादा के साथ शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ सभा का प्रारंभ कुरान की तिलावत से हुई तथा सभा की अध्यक्षता खानकाह के सज्जादा नसीं पीरे तरीक़त हजरत मौलाना प्रोफेसर अब्दुस  समी हाफिजी ने की जबकि सभा का संचालन मौलाना अंबर कफ़ील साहब ने की तथा नात और मंकबत शायर मकबूल अहमद शाहबाजपुरी ,  अकमल वैशालवी  , दिलबर शाही ,  कमर शाही , स्वर्गीय जफर जलालपुरी के दो पुत्र ने सुनाया तथा दर्शक को मनमोहन आवाज से दिल जीतने का काम किया तत्पश्चात हजरत मौलाना सबाहत हुसैन कादरी ने अपने वक्त में कहा कि वर्तमान में मुस्लिम माशरा का हाल बहुत गंदा हो चुका है हमारा माहौल दीन इस्लाम की पैरवी से कोसों मील दूर चली गई जिसका नतीजा यह है कि हमारे माहौल से हमारे दिलों से हमारे दिमाग से दीन इस्लाम का जज्बा संपन्न हो चुका है अगर हमारा हाल यही रहा तो बहुत ही बुरा दिन आने वाला है हमें इस बात पर गौर करना चाहिए कि बच्चों में दीन इस्लाम की शिक्षा कैसे हो हमारा माहौल कैसे सुधरे ज्ञात हो कि वर्तमान में हम सब के लिए रोटी से ज्यादा सही शिक्षा की आवश्यकता है इसलिए कि शिक्षा ही हमारे जीवन में बदलाव ला सकता है यथा किसी भी धर्म के और जाति के लोग हो शिक्षा ही एक ऐसी राह है जिसको अपना कर हम धार्मिक तौर से सामाजिक तौर से न्याय दिला सकते हैं या न्याय पा सकते हैं इस अवसर पर लोकप्रिय समता पार्टी के जिला वैशाली अध्यक्ष अरशद अंसारी , लोजपा के चेहरा काला प्रखंड अध्यक्ष न्याज अंसारी ,  शिफा मेडिसिन के संस्थापक खुर्शीद आलम , अब्दुल कलाम अंसारी , उर्दू हिन्दी दैनिक समाचार के पत्रकार एवं प्रसिद्ध युवा कवि एजाज आदिल शाहपुरी , मौलाना अहमद राजा , मौलाना मुस्तफा नूरी समेत सैकड़ों अनुयायियों ने उपस्थित होकर दादा पीर के दरबार में हाजिरी दी एवं कुल फातिहा के साथ सलाम के बाद अपने अपने घर को लौट आए।

0 Response to " उर्स हाफीजी शांतिपूर्ण ढंग से गत दिनों संपन्न हुआ।"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article