
भोजपुर राज्य विद्यालय क्रिकेट के क्वाटर फाईनल में
राज्य स्तरीय (अन्तर जिला) विद्यालय बालक (अंडर-17) क्रिकेट प्रतियोगिता
पटना, 10.12.2023। कला, संस्कृति एवं युवा विभाग एवं बिहार राज्य खेल प्राधिकरण, पटना के तत्वावधान में वार्षिक खेल कार्यक्रम 2023-24 के अन्तर्गत जिला प्रशासन, पटना द्वारा शहीद वीर कुँवर सिंह पार्क में चल रहे राज्य स्तरीय (अन्तर जिला) विद्यालय बालक (अंडर-17) क्रिकेट प्रतियोगिता में रविवार को ग्राउण्ड नं0-1 पर प्री क्वाटर फाईनल मुकाबले में भोजपुर ने मधुबनी को 28 रनों से हराकर क्वाटर फाईनल में जगह बनायी। भोजपुर ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.2 ओवरों में 113 रनों का लक्ष्य मधुबनी को दिया। मो0 राशिद ने 24, तेजस ने 18 तथा युवाराज ने 17 रनों की पारी खेली। मधुबनी की ओर से गेंदबाजी करते हुए रौनक ने 3, अनिस व आर्यन ने 2-2 विकेट लिया। जवाब में खेलने उतरी मधुबनी की टीम प्रियांशु एवं श्रीमन की सटिक गेंदबाजी के आगे मात्र 14 ओवरों में ही 85 बनाकर सिमट गयी। आयुष राज ने 25, आदित्य ने 12 तथा सिद्धु एवं आर्यन ने 10-10 रन बनाये। भोजपुर की ओर से प्रियांशु ने 14 रन देकर 4, श्रीमन ने 15 रन देकर 3 तथा अर्चित एवं तेजस ने 1-1 विकेट लिया
ग्राउण्ड-1 पर हुए अन्य मुकाबले में दरभंगा ने पटना को 14 रनों से हराया। दरभंगा ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 16.1 ओवरों में 156 रन बनाये। सन्नी कुमार ने 31, अंकित ने 30 तथा रवि कुमार ने 24 रनों का योगदान दिया। पटना की ओर से गेंदबाजी करते हुए अयांश ने 50 रन देकर 4 विकेट तथा प्रियांशु एवं पार्थ ने 2-2 विकेट लिया। जवाब में खेलने उतरी पटना की टीम 5 विकेट खोकर 142 रन ही बना सकी। पार्थ ने 59 रन, संयम शेखर ने 37 तथा आयुष आनन्द ने 16 रन बनाये। दरभंगा की ओर से विशाल ने 3 तथा मो0 साद और शुभम ने 1-1 विकेट लिया।
ग्राउण्ड-2 पर हुए पहले मैच में बेगूसराय के आदित्य राज की घातक गेंदबाजी (37 रन देकर 7 विकेट) की बदौलत जहानाबाद को 6 विकेट से हराया। बेगूसराय ने टाॅस जीतकर पहले जहानाबाद को बैटिंग करने का निमंत्रण दिया। जहानाबाद की टीम 18.4 ओवरों में कुल 10 विकेट खोकर 172 रन बनाये। राज कमल ने 38, गोविंदा ने 31 तथा तलहा खालिद ने 23 रन बनाये। बेगूसराय की ओर से आदित्य राज ने 7 विकेट, आयुष ने 2 तथा मो0 रेहान ने 1 विकेट लिया। जवाब में खेलने उतरी बेगूसराय की टीम 18.2 ओवरों में ही मात्र 4 विकेट खोकर 176 रन बना लिये। पृथ्वी राज ने नाबाद 77, किशन ने 36 तथा आशीष ने 11 रनों की पारी खेली। जहानाबाद की ओर से शुभम, राजन एवं तलहा खालिद ने 1-1 विकेट लिया।
ग्राउण्ड-2 पर हुए एक अन्य मुकाबले में अररिया ने बक्सर को 1 विकेट से हराया। बक्सर ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 14.5 ओवरों में 10 विकेट खोकर 96 रन बनाये। रोहित ने 27, कमलेश ने 18 तथा गौरव ने 11 रन बनाये। अररिया की ओर से शिवम ने 8 रन देकर 3 विकेट तथा मो0 शाहिद ने 2 व आर्यन ने 1 विकेट लिया। जवाब में खेलने उतरी अररिया की टीम 14.1 ओवरों में 9 विकेट खोकर 101 रन बना लिये। ऋषभ ने 25, पंकज ने 19 तथा प्रणय ने नाबाद 10 रन बनाये। बक्सर की ओर से अमन फरीदी ने 8 रन देकर 5 विकेट तथा कैसर खान व प्रेम ने 2-2 विकेट लिया।
0 Response to " भोजपुर राज्य विद्यालय क्रिकेट के क्वाटर फाईनल में"
एक टिप्पणी भेजें