
आर्थिक अपराध इकाई, बिहार पटना साईबर अपराधों के रोकथाम, अनुसंधान एवं अनुश्रवण हेतु बिहार राज्य की एक नोडल ऐजेंसी एवं विशिष्ट इकाई है।
प्रेस विज्ञप्ति दिनांक-03.12.2023
आर्थिक अपराध इकाई, बिहार पटना साईबर अपराधों के रोकथाम, अनुसंधान एवं अनुश्रवण हेतु बिहार राज्य की एक नोडल ऐजेंसी एवं विशिष्ट इकाई है। साईबर अपराधियों द्वारा नित्य नये-नये अपराध शैली अपनाकर साईबर अपराध कारित कर रहे हैं, जिसके रोकथाम एवं साईबर अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु इकाई के द्वारा बिहार के सभी जिलों में लगातार मोनेटरिंग किया जा रहा है। साथ ही साथ यह विदित् है कि बिहार के सभी जिलों में एक-एक साईबर थाना कुल 44 साईबर थाना (रेल सहित) स्थापित किये गये हैं, जिनके द्वारा साईबर अपराध पर नियंत्रण की दिशा में समय-समय पर समीक्षा किये जाते हैं।
साईबर अपराध एवं अपराधियों पर लगाम लगाने हेतु पूरे बिहार में व्यापक अभियान चलाने के निर्देश दिये गये हैं। साईबर थाना के स्थापना के साथ ही विगत 06 माह में साईबर संबंधित लगभग 1800 कांड दर्ज किये जा चूके हैं। इसके तहत बिहार के विभिन्न जिलों के थानों एवं साईबर थानों में साईबर अपराधियों के विरुद्ध अभियान चलाकर कई गिरफ्तारियाँ एवं बरामदगी किये गये है। जिन जिलो से सबसे अधिक गिरफ्तारीयों हुई है उनमें नवादा से 50, नालन्दा से 26, पटना से 19, पूर्णिया से 19, समस्तीपुर से 11 एवं बगहा से 10 साईबर अपराधियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। पूरे बिहार से 201 से ज्यादा साईबर अपराधियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
साईबर अपराधियों के पास से लगभग 14,00,000/- (चौदह लाख) रूपया नगद, चारपहिया वाहन-05, मोटरसाईकिल, 100 से अधिक मोबाईल एवं ढेर सारा सिम के साथ-साथ ए०टी०एम कार्ड फिगर प्रिटंस डिभाईस, लैपटॉप, Pen Derive, फिगर प्रिटंस क्लोनींग मशीन बैंक, बैंक के पासबुक, आदि बरामद किये जा चूके हैं।
यह भी उल्लेख करना है कि साईबर से संबंधित मामलों में पिडितों को सहायता पहुँचाने, प्राथमिकी दर्ज कराने साईबर अपराधियों के मोबाईल को ब्लॉक कराने एवं पिडित से Financial Fraud के मामलों में Fraud की राशि को होल्ड कराने एवं पिड़ित के खाता में वापस कराने हेतु आर्थिक अपराध इकाई, बिहार पटना में नेशनल साईबर काईम रिपोंटिंग पोर्टल (NCRP) के हेल्प लाईन नंम्बर 1930, 24X7 कार्यरत है। इस पोर्टल के माध्यम से अब तक निम्नालिखित कार्रवाई किया जा चुका है:-
कम सं०
01
02
03
04
05
06
विवरणी
1930 कॉल सेंटर में प्राप्त कॉल की संख्या
6,48,288
35,946
1543
कुल दर्ज शिकायत
कुल दर्ज प्राथमिकी
29,01,07,834/-
होल्ड की गयी राशि
ब्लॉक कराये गए मोबाईल नं० की संख्या
7080
2130
ब्लॉक कराये गए आई०एन०ई०आई० नं० की संख्या
ऑकड़ा
साईबर अपराध एवं अपराधियों पर ठोस कार्रवाई के मद्देनजर समीक्षा की कड़ी में पुरे बिहार के सभी वरीय पुलिस अधीक्षक/पुलिस अधीक्षक (रेल सहित) एवं सभी क्षेत्रीय पुलिस महानिरीक्षक/उपमहानिरीक्षक के साथ दिनांक 05.12.2023 को विडियो कॉन्फ्रेन्सिग (VC) के माध्यम से समीक्षा बैठक रखा गया है, जिसमें साईबर से संबंधित विभिन्न पहलुओं यथा प्राथमिकी दर्ज करना, गिरफ्तारी, विशेष अभियान चलाने एवं साईबर अपराधों के रोकथान हेतु व्यापक साईबर जागरूकता फैलाने आदि पर विशेष रूप से चर्चा किया जायेगा एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिये जायेगे
0 Response to " आर्थिक अपराध इकाई, बिहार पटना साईबर अपराधों के रोकथाम, अनुसंधान एवं अनुश्रवण हेतु बिहार राज्य की एक नोडल ऐजेंसी एवं विशिष्ट इकाई है।"
एक टिप्पणी भेजें