बिहार मुक्त विद्यालयी शिक्षण एवं परीक्षा बोर्ड, पटना कर्मचारियों को कार्य मुक्त किया

बिहार मुक्त विद्यालयी शिक्षण एवं परीक्षा बोर्ड, पटना कर्मचारियों को कार्य मुक्त किया


बिहार मुक्त विद्यालयी शिक्षण एवं परीक्षा बोर्ड, पटना


बिहार मुक्त विद्यालयी शिक्षण एवं परीक्षा बोर्ड, पटना में तदर्थ एवं अस्थायी रूप से दैनिक मानदेय पर 23 सहायक, 02 लेखा सहायक, 01 तकनीकी सहायक, 09 अनुसेवक एवं 04 स्वीपर कुल 39 पदों पर बिना किसी विज्ञापन अथवा बिना आरक्षण रोस्टर के एवं बिना गठित समिति की अनुशंसा के तदर्थ (Adhoc) एवं अस्थायी रूप से दैनिक वेतन (Daily wages) के आधार पर रखे गए मानव बलों को दिनांक 06.12.2023 को आयोजित कार्यकारिणी समिति की ग्यारहवीं बैठक में लिये गये निर्णय के आलोक में कार्यमुक्त किया गया है।


2. बिहार मुक्त विद्यालयी शिक्षण एवं परीक्षा बोर्ड, पटना में सृजित पदों में से कुल 95 पद (कार्यालय सहायक-सह-कम्प्यूटर ऑपरेटर-60 पद, आशुलिपिक-12 पद तथा आदेशपाल / अनुसेवक / फोटोमशीन ऑपरेटर /स्वीपर /गार्ड-23 पद) संविदा के आधार पर नियुक्त किया जाना था। अध्यक्ष, शासी निकाय के अनुमोदित आदेश दिनांक 13.08.2013 के अनुसार उक्त पदों पर नियुक्ति हेतु मुख्य कार्यकारी पदाधिकारी की अध्यक्षता में गठित समिति द्वारा एक (01) वर्ष के लिए किया जाना था तथा कार्य संतोषप्रद पाए जाने पर सेवा अवधि विस्तार अथवा पुनः विज्ञापन निकालकर किया जाना था। परन्तु उक्त आदेश के आलोक में नियुक्ति अब तक नहीं की गई है, बल्कि इसके विपरीत बिना किसी विज्ञापन अथवा बिना आरक्षण रोस्टर के एवं बिना उक्त समिति की अनुशंसा के तदर्थ (adhoc) एवं अस्थायी रूप से दैनिक वेतन (daily wages) के आधार पर 39 लोगों को रखा गया था, जिनसे अस्थायी तौर पर दैनिक वेतन / मानदेय के आधार पर विभिन्न पदों, यथा- सहायक, लेखा सहायक, तकनीकी सहायक, अनुसेवक, स्वीपर इत्यादि पर कार्य लिया जा रहा था।


3 श्री आनन्द किशोर, मुख्य कार्यकारी पदाधिकारी, बिहार मुक्त विद्यालयी शिक्षण एवं परीक्षा बोर्ड, पटना की अध्यक्षता में कार्यकारिणी समिति की ग्यारहवीं बैठक आयोजित की गयी, जिसमें निम्नांकित सदस्य


उपस्थित हुए:-


(1) मो० शाहजहाँ, प्रशासी पदाधिकारी, प्रतिनिधि-बिहार शिक्षा परियोजना परिषद्, पटना-सदस्य


(ii)


(iii)


(iv)


(v)


(vi)


श्री अमर भूषण, प्रतिनिधि-शिक्षा विभाग, बिहार के नामित सदस्य-सदस्य श्री एस०पी० सिंह, कुलसचिव, चाणक्य राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय, पटना-सदस्य


श्री सिद्धेश्वर प्रसाद सिन्हा, सेवानिवृत कुलसचिव, नालन्दा खुला विश्वविद्यालय, पटना-सदस्य


श्री मुकेश रंजन, बि०प्र० से०, सचिव, बिहार मुक्त विद्यालयी शिक्षण एवं परीक्षा बोर्ड, पटना-सदस्य सचिव


श्री नरेश कुमार झा, विभागाध्यक्ष, परीक्षा एवं मूल्यांकन विभाग, बिहार मुक्त विद्यालयी शिक्षण एवं परीक्षा


बोर्ड, पटना-सदस्य


(vii) श्रीमती बिलकिस जहाँ, विभागाध्यक्ष, अकादमी विभाग, बिहार मुक्त विद्यालयी शिक्षण एवं परीक्षा बोर्ड, पटना-सदस्य


(viii


) श्री के० एन० झा, विभागाध्यक्ष, विद्यार्थी सहायता सेवाएँ विभाग एवं विशेष परियोजना विभाग, बिहार मुक्त विद्यालयी शिक्षण एवं परीक्षा बोर्ड, पटना-सदस्य


0 Response to " बिहार मुक्त विद्यालयी शिक्षण एवं परीक्षा बोर्ड, पटना कर्मचारियों को कार्य मुक्त किया "

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article