डीएम की अध्यक्षता में जिला खनन टास्क फोर्स की बैठक हुई

डीएम की अध्यक्षता में जिला खनन टास्क फोर्स की बैठक हुई


पटना, गुरूवार, दिनांक 14.12.2023ः समाहर्ता-सह-जिला पदाधिकारी, पटना डॉ. चंद्रशेखर सिंह की अध्यक्षता में आज समाहरणालय स्थित सभागार में जिला खनन टास्क फोर्स की बैठक हुई। जिला खनन पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी, अनुमण्डल पदाधिकारियों तथा अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारियों को अवैध खनन, परिवहन एवं भण्डारण के विरुद्ध नियमित तौर पर सघन छापामारी अभियान चलाकर कारवाई करने का निदेश दिया गया। डीएम ने कहा कि समय-समय पर स्पेशल ड्राईव चलाएँ। उच्च तकनीकों का इस्तेमाल करें। अवैध माइनिंग और परिचालन पर रोक लगाने के लिए हाईटेक बोट का प्रयोग करें। अवैध बालू उत्खनन करने वालों को चिन्हित कर विधिसम्मत कठोर कार्रवाई करें। 

इस बैठक में डीएम डॉ सिंह द्वारा अवैध खनन एवं परिवहन के विरुद्ध कृत कार्रवाई, राजस्व संग्रहण एवं वाहनों का अधिहरण, सर्वेक्षण प्रतिवेदन, जिला अंतर्गत संचालित ईट-भट्ठों से स्वामित्व भुगतान, दंड मद में राजस्व संग्रहण सहित विभिन्न बिंदुओं पर समीक्षा की गई। 


जिला खनन पदाधिकारी ने बताया कि  अप्रैल, 2023 से नवम्बर, 2023 तक 368 छापामारी, 185 प्राथमिकी तथा 74 गिरफ्तारी तथा 763 वाहनों को जप्त किया गया। दण्ड मद में कुल 1004.02 लाख रुपया वसूल किया गया है।

 

जिला खनन पदाधिकारी ने बताया कि जिले में कुल 358 ईंट-भट्टा है जिसमें से 71 संचालकों ने रॉयल्टी का भुगतान कर दिया है जबकि 287 ईट भट्टा के संचालकों ने रॉयल्टी का भुगतान नहीं किया है। शून्य भुगतान करने वाले ईंट-भट्ठेदारों की सूची अनुमंडल वार तैयार कर रॉयल्टी का भुगतान  करने हेतु मांग पत्र निर्गत किया गया है। भुगतान नहीं करने की स्थिति में प्राथमिकी दर्ज करते हुए नीलामपत्र मुकदमा दायर करने की करवाई की जाएगी। डीएम डॉ सिंह ने जिला खनन पदाधिकारी तथा अनुमंडल पदाधिकारियों को खनन रॉयल्टी भुगतान नहीं करने वाले संचालकों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि जिला खनन पदाधिकारी नियमित निरीक्षण करें एवं बकाएदारों के विरूद्ध नोटिस निर्गत करें। शून्य भुगतान वाले ईट- भट्ठों के संचालकों/अवैध संचालकों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करने का निदेश दिया गया।

जिला खनन पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि राजस्व संग्रहण में माह नवम्बर, 2023 तक 8601.62 लाख रुपया की वसूली की जा चुकी है। जिलाधिकारी द्वारा जिला खनन पदाधिकारी को लक्ष्य के विरूद्ध राजस्व संग्रहण में उपलब्धि के लिए नियमानुसार त्वरित गति से कार्रवाई करने का निदेश दिया। उन्होंने जिला खनन पदाधिकारी को विभिन्न कार्य विभागों के पदाधिकारियों को लंबित राशि जमा करने हेतु पत्र देने का निदेश दिया। 


समाहर्ता एवं वरीय पुलिस अधीक्षक ने निदेश दिया कि अवैध खनन, परिवहन एवं भंडारण के विरूद्ध इनपुट (आसूचना) तंत्र को सुदृढ़ रखें। साथ ही प्राप्त इनपुट पर त्वरित गति से सार्थक कार्रवाई करें। अवैध खनन, परिवहन एवं भंडारण के विरूद्ध प्रमुख मार्गों/संवेदनशील स्थलों पर योजनाबद्ध तरीके से नियमानुसार कार्रवाई करें। जिला में विभिन्न थानान्तर्गत अवैध खनन तथा परिवहन  के विरुद्ध गहन छापामारी करने का निर्देश दिया गया।


डीएम ने निर्देश दिया कि बालू घाटों पर सघन निगरानी करें। 


जिला खनन पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि बिहार खनिज (अवैध खनन, परिवहन एवं भंडारण निवारण) संशोधित नियमावली, 2021 के आलोक में कुल 49 वाहनों पर अधिहरणवाद की सुनवाई चल रही है। इन 49 वाहन स्वामियों को समाहर्ता के स्तर से नोटिस निर्गत किया जा चुका है। 28 वाहन स्वामियों द्वारा स्वामित्व की राशि कार्यालय में जमा की जा चुकी है। जिलाधिकारी द्वारा निदेश दिया गया कि राज्यसात हेतु चिन्हित ऐसे वाहनों जिनके द्वारा नोटिस निर्गत करने के बाद भी शमन शुल्क और रॉयल्टी का भुगतान नहीं किया जा रहा है उनके विरूद्ध प्रावधानों के अनुसार अग्रेतर कार्रवाई करें। नियमानुसार दैनिक समाचार पत्रों में प्रकाशन करवाएं।


जिलाधिकारी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक द्वारा विभिन्न हितधारकों (स्टेकहोल्डर्स) यथा प्रशासन, पुलिस, खनन, परिवहन के पदाधिकारियों के बीच सुदृढ़ समन्वय स्थापित कर अवैध खनन पर रोक लगाने का निदेश दिया गया। चेकपोस्ट एवं पुलिस पिकेट के निर्माण हेतु प्रक्रिया में तेजी लाने का निदेश दिया गया। 


डीएम डॉ सिंह ने सभी अनुमंडल पदाधिकारियों, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारियों एवं जिला खनन पदाधिकारी को सजग एवं तत्पर रहकर कार्य करने का निर्देश दिया।


इस बैठक में जिलाधिकारी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक के साथ सभी अनुमंडल पदाधिकारी, जिला खनन पदाधिकारी के साथ अन्य भी उपस्थित थे।

0 Response to " डीएम की अध्यक्षता में जिला खनन टास्क फोर्स की बैठक हुई"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article