बी. हब के दूसरे सेंटर का उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद ने किया उद्घाटन,
बिहार के स्टार्टअप उद्यमियों को मिली बड़ी सौगात
पटना
राजधानी पटना में बिहार स्टार्टअप नीति के तहत नई स्टार्टअप इकाइयों को प्रोत्साहित करने के लिए बनाए गए दूसरे बी हब का उद्घाटन बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने किया। मौके पर बिहार के उद्योग मंत्री समीर कुमार महासेठ,उद्योग विभाग के अपर मुख्य सचिव संदीप पौण्डरीक,उद्योग निदेशक पंकज दीक्षित,उद्योग विभाग के हस्तकरघा एवं रेशम निदेशालय के निदेशक विवेक रंजन मैत्रेय, उद्योग विभाग के विशेष सचिव दिलीप कुमार, इंडियन इंस्टीट्यूट आफ मैनेजमेंट के प्रोफेसर डॉ. जोसेफ पॉल, आईआईटी इनक्यूबेशन सेंटर के इंचार्ज डॉ सुधीर कुमार मौजूद रहे । विदित हो कि प्रदेश के पहले बी हब का उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा किया गया था जो पटना के मौर्य परिसर में है। बिहार स्टार्टअप नीति 2022 के तहत दूसरे बी-हब का निर्माण पटना के फ़्रेज़र रोड में किया गया गया है। उद्योग विभाग ने स्टार्टअप नीति के तहत ही स्टार्टअप शुरू करने वालों के लिए ये पहल की है।
बिहार स्टार्टअप नीति के तहत उद्योग विभाग की तरफ से कई तरह की सुविधाएं नए स्टार्टअप शुरू करने वालों को प्रदान की जा रही है। उद्योग विभाग की ओर से दी जाने वाली सुविधाओं में स्टार्टअप इकाई के लिए 10 लाख का सीड फंड, एंजेल समुह निवेश पर 50 लाख तक का मैचिंग लोन, रियायती दर पर को- वर्किंग स्पेस, फैसिलिटेशन सेंटर, एक्सीलरेशन कार्यक्रम में भागीदारी के लिए 3 लाख तक का अनुदान शामिल है।
दूसरे बी-हब के उद्घाटन के उपरांत प्रेस को सम्बोधित करते हुए उपमुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार बिज़्नेस कनेक्ट 2023,ग्लोबल इन्वेस्टर मीट एक ऐतिहासिक काम हुआ है। लगभग 50,000 करोड़ इन्वेस्टमेंट का एमओयू बिहार सरकार के साथ हुआ है। उसके लिए उद्योग विभाग के मंत्री,सभी अधिकारी व कर्मियों का धन्यवाद देता हूँ।
सभी का संयुक्त प्रयास है कि बिहार में ज़्यादा से ज़्यादा इन्वेस्टमेंट लायें और यह इन्वेस्टमेंट आईटी पॉलिसी आने से और भी आसान हो जाएगा। जिससे इन्वेस्टर्ज़ को हम ज़्यादा से ज़्यादा सुविधा दे सकें।इस बदलाव के लिए हम सभी काम कर रहे हैं। उद्योग मंत्री समीर कुमार महासेठ ने कहा कि इमर्जिंग स्टार्टअप इकोसिस्टम के मामले में बिहार भारत में प्रथम स्थान पर है। 2022 के स्टार्टअप नीति के तहत बिहार की युवाओं को हर प्रकार की सहायता दी जा रही है। पटना के उद्योग भवन में जीरो लैव इनक्यूबेशन सेंटर भी खोला गया है। इसके अलावा सभी जिला मुख्यालयों में युवाओं को प्रोत्साहित करने के लिए इनक्यूबेशन सेंटर खोला गया है। उन्होंने कहा कि स्टार्टअप के माध्यम से उद्यमिता को आगे बढ़ना हमारा लक्ष्य है। बिहार के युवा सूचना प्रौद्योगिकी एवं इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस निर्माण में आगे आएं। सॉफ्टवेयर की कंपनियां खोलें। नए आइडिया के साथ दुनिया में छा जाएं। उद्योग विभाग हर तरफ से मदद करने के लिए तैयार है।
0 Response to "बी. हब के दूसरे सेंटर का उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद ने किया उद्घाटन, "
एक टिप्पणी भेजें