.jpg)
चैम्बर द्वारा संचालित कौशल विकास प्रशिक्षण केन्द्र में सिलाई-कटाई, ब्यूटिशियन एवं कम्प्यूटर क्लास का उद्घाटन
बिहार चैम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्रीज की ओर से संचालित निःशुल्क कौषल विकास प्रशिक्षण केन्द्र में एक बार पुनः सिलाई-कटाई, ब्यूटिशियन एवं कम्प्यूटर क्लास का आरम्भ हुआ । इसका उद्घाटन अध्यक्ष सुभाष पटवारी एवं पूर्व अध्यक्ष पी0 के0 अग्रवाल ने संयुक्त रूप से किया ।
चैम्बर अध्यक्ष सुभाष पटवारी ने बताया कि चैम्बर द्वारा निःशुल्क संचालित कौशल विकास केन्द्र का उद्घाटन वर्ष 2014 में हुआ था । इसका उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर अधिकाधिक महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना था जिससे कि वे अपने पैरों पर खड़ा होकर अपने एवं अपने परिवार भरण-पोषण बेहतर ढंग से कर सकें । देष में कोरोना महामारी के कारण सरकार के निर्देशानुसार कोर्स को मार्च 2020 से बन्द कर दिया गया था अब स्थिति सामान्य हो गई है इसलिए एक बार पुनः उसी उर्जा के साथ कोर्स को शुरू किया जा रहा है ।
पटवारी ने बताया कि सिलाई-कटाई, ब्यूटिशियन एवं कम्प्यूटर क्लास में जो भी महिलाएं अपना नामांकन कराकर प्रशिक्षण प्राप्त करना चाहती हैं वह कार्यालय अवधि में आकर फार्म प्राप्त कर सकती हैं, यह पूर्णरूपेण निःशुल्क है ।
उद्घाटन के अवसर पर उपाध्यक्ष आशीष शंकर, महामंत्री पशुपति नाथ पाण्डेय, कौशल विकास केन्द्र के संयोजक मुकेश कुमार जैन, अजय गुप्ता, राकेश कुमार, राजेश माखरिया, आशीष प्रसाद, मो0 बहजाद करीम, मुकेश कुमार, अखिलेश कुमार, सुधी रंजन, मुनेश जैन, गीता जैन के साथ-साथ कई एक सम्मानित सदस्य सम्मिलित हुए ।
0 Response to " चैम्बर द्वारा संचालित कौशल विकास प्रशिक्षण केन्द्र में सिलाई-कटाई, ब्यूटिशियन एवं कम्प्यूटर क्लास का उद्घाटन"
एक टिप्पणी भेजें