श्री वी. लक्षमण राव की उपस्थिति में 'क्रेडिट आउटरीच कार्यक्रम' का आयोजन किया गया.

श्री वी. लक्षमण राव की उपस्थिति में 'क्रेडिट आउटरीच कार्यक्रम' का आयोजन किया गया.


दिनांक 04.12.2023 को पटना में सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया, केन्द्रीय कार्यालय, मुंबई से महाप्रबंधक,


इस कार्यक्रम में, मुख्य अतिथि, श्री वी. लक्ष्मण राव, महाप्रबंधक, केन्द्रीय कार्यालय, मुंबई: श्री डी.पी. खुराना, अंचल प्रमुख एवं श्री आर.आर. सिन्हा, क्षेत्रीय प्रमुख की उपस्थिति में, मेगा क्रेडिट आउटरीच कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया द्वारा कुल लाभार्थियों को रिटेल, एमएसएमई, कृषि, पीएम स्वनिधि आदि के लिए ...... करोड़ की ऋण स्वीकृति पत्र प्रदान की गयी.


इस अवसर पर, महाप्रबंधक, श्री वी. लक्ष्मण राव ने कहा कि, बिहार के अधिकांश युवा रोजगार के अवसर की तलाश में घर से बाहर, दूसरे राज्यों में पलायन कर जाते हैं, उन्हें रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाकर, हम उनके पलायन को रोक सकते हैं. एमएसएमई, कृषि एवं एलायड सेवाओं के लिए ऋण उपलब्ध करवाकर, हम जनता को रोजगार के अवसर उपलब्ध करवा सकते हैं, जिससे वे आर्थिक रूप से सशक्त होंगे. आर्थिक रूप से गजबूत होने से लोगों में आत्मविश्वास बढ़ेगा और वे स्वावलम्बी बनेंगे स्वावलंबन आत्मविश्वास की पहली सीढ़ी है- अतः हम एक उत्प्रेरक के रूप में बिहार में विकास में सहयोगी के रूप में खड़े हो सकते हैं.

अंचल प्रमुख, श्री डी.पी. खुराना ने कहा कि, बैंक के पास जगा, ऋण एवं अनुषंगी सेवाओं से संबन्धित विभिन्न उत्पादों की लंबी श्रृंखला है। परंपरागत बैंकिंग के साथ साथ आधुनिक बैंकिंग की जितनी सेवायें हो सकती हैं, सब सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया में मौजूद है। हम अपने ग्राहकों के लिए उनके अनुकूल सेवाएं देने का हमेशा प्रयास करते हैं.


क्षेत्रीय प्रमुख, श्री आर.आर. सिन्हा ने कहा कि, युवा शक्ति को भारत के भविष्य के रूप में स्थापित करने के लिये स्कूल से लेकर उच्च शिक्षा प्राप्त करने तक के लिये शैक्षणिक ऋण की सुविधा उपलब्ध है। व्यवसाय करने एवं उद्योग स्थापित करने के लिये कई तरह की ऋण योजनायें मौजूद हैं। सेन्ट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया 113 वर्षों से ग्राहक समर्थित बैंकिंग को साथ लेकर अपनी सेवाएं दे रहा है.


फोटोग्राफ में- महाप्रबंधक, केन्द्रीय कार्यालय, मुंबई, श्री वी. लक्ष्मण राव, अंचल प्रमुख, श्री डी.पी. खुराना तथा क्षेत्रीय प्रमुख, श्री आर.आर. सिन्हा तथा सम्माननीय ग्राहकगण एवं शाखा प्रबंधक मौजूद थे.

0 Response to " श्री वी. लक्षमण राव की उपस्थिति में 'क्रेडिट आउटरीच कार्यक्रम' का आयोजन किया गया."

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article