सही मार्गदर्शन ,स्मार्ट हार्डवर्क और पाज़िटिव सोच से मिलेगी नीट व जेईई में सफलता

सही मार्गदर्शन ,स्मार्ट हार्डवर्क और पाज़िटिव सोच से मिलेगी नीट व जेईई में सफलता


--कोचिंग संस्थान करियर प्वाइंट , अशोक नगर कंकड़बाग में विशेष व्याख्यान 

- एकेडमिक डायरेक्टर शैलेन्द्र माहेश्वरी ने छात्र- छात्राओं को नीट व जेईई मेन में सफल होने के  गुर बताए

पटना। कोचिंग संस्थान करियर प्वाइंट, अशोक नगर कंकडबाग में सोमवार को एक विशेष व्याख्यान का आयोजन हुआ । इस खास व्याख्यान में करियर प्वाइंट कोटा (राजस्थान ) के एकेडमिक डायरेक्टर शैलेन्द्र माहेश्वरी ने छात्र- छात्राओं को नीट व जेईई मेन में सफल होने के जरूरी गुर बताए । उन्होंने कहा कि इन परीक्षाओं में सफल होने के लिए जरूरी है कइ छात्र -छात्राओं को सही मार्गदर्शन यानि सही जानकारी , सही दिशा-निर्देश,बढ़िया फैकल्टी व बेहतर स्टडी मैटेरियाल मिले । दूसरा है स्मार्ट हार्डवर्क यानि कठिन मेहनत व तीसरा सकारात्मक सोच के साथ आत्मविश्वास जरूरी है । स्मार्ट हार्डवर्क मतलब रिजल्ट ऑरिएन्टेड एप्रोच होनी चाहिए । रिजल्ट के हिसाब से आपकी तैयारी होने चाहिए ।   यह तीनों बातें एक साथ काम करती हैं तो छात्र -छात्राओं को नीट व जेईई मेन परीक्षा में कामयाबी जरूर मिलती है। सही मार्गदर्शन यानि सही जानकारी , सही दिशा-निर्देश,बढ़िया फैकल्टी व बेहतर स्टडी मैटेरियाल तो हमारी जिम्मेदारी है । वहीं स्मार्ट मेहनत,आत्मा विश्वास के साथ सकारात्मक सोच आपको करना है । हम आपसे हार्डवर्क करवाएंगे । जो चैप्टर आपको पढ़ाए जाते हैं उसका गहराई से प्रैक्टिस करना होगा ।  दरअसल नीट व जेईई मेन की परीक्षा स्कूल स्तर की परीक्षाओं से थोड़े भिन्न होते हैं । स्कूल स्तर की परीक्षा ज्ञान आधारित होती है । स्कूल स्तर की परीक्षा में बच्चों के ज्ञान की परीक्षा होती है। वहीं नीट व जे ई ई परीक्षा में उस ज्ञान को अप्लाइ करना होता है ।

इस मौके पर करियर प्वाइंट कोटा (राजस्थान ) के एकेडमिक डायरेक्टर शैलेन्द्र माहेश्वरी ने बताया कि आज से 30 साल पहले कोटा में करियर प्वाइंट की शुरुआत हुई थी । पटना में अशोक नगर कंकड़बाग व बोरिंग रोड में हमारी शाखाएं हैं । उन्होंने बताया कि हमारे यहाँ बहुत बढ़िया फैकल्टी है । हमारे स्टडी मैटेरियल काफी शोध करके तैयार किए जाते हैं । यहाँ मेधावी बच्चों को स्कॉलरशिप भी प्रदान की जाती है ।

0 Response to " सही मार्गदर्शन ,स्मार्ट हार्डवर्क और पाज़िटिव सोच से मिलेगी नीट व जेईई में सफलता "

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article