*प्रदूषण नियंत्रण के लिए सभी की भागीदारी आवश्यक- महापौर*
*राष्ट्रीय प्रदूषण नियंत्रण दिवस के अवसर पर बांकीपुर अंचल में कार्यशाला का आयोजन*
पटना- 2 दिसंबर 2023
राष्ट्रीय प्रदूषण नियंत्रण दिवस के अवसर पर पटना नगर निगम एवं जिला स्वास्थ्य समिति द्वारा कार्यशाला का आयोजन किया गया। गौरतलब है कि भोपाल गैस त्रासदी के बाद प्रतिवर्ष यह दिवस मनाया जाता है। राष्ट्रीय जलवायु परिवर्तन एवं मानव स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत *यह पहली बार है कि पटना नगर निगम के साथ जिला स्वास्थ्य समिति द्वारा संयुक्त समन्वय कर जलवायु परिवर्तन एवं विभिन्न प्रकार के प्रदूषण को रोकने के आयामों पर चर्चा की गई।*
*प्रदूषण नियंत्रण में नगर निगम कर्मियों का महत्वपूर्ण योगदान*
*इस दौरान माननीय महापौर द्वारा पटना शहर में विभिन्न प्रकार के प्रदूषणों की रोकथाम के लिए किया जा रहे हैं* कदम को साझा किया गया। पटना नगर निगम द्वारा उपयोग किये जा रहे ट्रैश स्किमर, स्प्रिंकलर एवं एन्टी स्मोग गन आदि के प्रयोग की जानकारी साझा की गई। पार्क निर्माण, डोर टू डोर कचरा प्रबंधन, मेडिकल वेस्ट आदि पर कार्य किया गया है। बैरिया के कचरे के निष्पादन पर भी कार्य किया जा रहा है। हरित पट्टी के लिए भी दीघा से दीदारगंज तक इसके लिए प्रयास किया जा रहा है। जैव विविधता के लिए भी महत्वपूर्ण कार्य किये जा रहे है।
*उप महापौर रेशमी कुमारी* द्वारा आम जनों को जागरूक रहने एवं पर्यावरण अनुकूल कार्य करने का निर्देश दिया गया। अधिक से अधिक पौधा रोपण कर हम वातावरण का संरक्षण कर सकते है।
*डॉ. आशीष सिन्हा द्वारा बताया कि सभी विभागों की सहभागिता के साथ ही हम अपने पर्यावरण को संरक्षित रख सकते है।* PM 2.5 एवं PM 10 को नियंत्रित करने के लिए हम लगातार प्रयास कर रहे है। मशीनों की सहायता से हम लगातार पानी का छिड़काव कर वायु प्रदूषण को कम करने का कार्य किया जा रहा है। फाउंटेन के मध्यम से भी प्रदूषण रोकने का कार्य किया जा रहा है। CNG बस पटना नगर निगम द्वारा परिवहन को दिया गया है।
पटना नगर निगम *बांकीपुर अंचल के कार्यपालक पदाधिकारी* द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि कर्मियों द्वारा प्रतिदिन सफाई, फॉगिंग, जल का छिड़काव कर आम जनों को हर प्रकार के संक्रमण से रोकने के लिए विभिन्न कदम उठाए जाते है।
इसके साथ ही प्लास्टिक का उपयोग कम से कम करने और इसके विकल्पों के इस्तेमाल करने का निर्देश दिया गया। वहीं *जिला स्वास्थ्य समिति द्वारा पर्यावरण के परिवर्तन के बाद स्वास्थ्य समस्याओं की जानकारी दी गई।* वायरल फीवर, डेंगू एवं कोविड, हृदय रोग आदि के बढ़ते मरीज एवं प्रदूषण के द्वारा स्वास्थ्य पर पड़ने वाले प्रभावों की विस्तृत जानकारी दी गई।
कार्यशाला के दौरान माननीय महापौर, माननीय उप महापौर, सशक्त स्थाई समिति के सदस्य डॉ. आशीष सिन्हा, माननीय वार्ड पार्षद सतीश कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी बांकीपुर, कार्यपालक अभियंता बांकीपुर उपस्थित रहे एवं अपने विचार साझा किए। कार्यक्रम में जिला स्वास्थ्य समिति से राज्य सर्वेक्षण पदाधिकारी डॉ. रंजीत कुमार, जिला गैर संचारी रोग पदाधिकारी डॉ. रजनीश कुमार एवं सलाहकार अमित मिश्रा एवं जिला स्वास्थ्य समिति और नगर निगम के अन्य पदाधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
0 Response to " *प्रदूषण नियंत्रण के लिए सभी की भागीदारी आवश्यक- महापौर*"
एक टिप्पणी भेजें