
कृषि अनुसंधान परिसर पटना द्वारा प्रक्षेत्र दिवस का आयोजन किया गया
भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद का पूर्वी अनुसंधान परिसर, पटना द्वारा दिनांक 01 दिसंबर 2023 को नौबतपुर प्रखंड के चिरोड़ा गाँव में “जलवायु अनुकूल कृषि मौसम सेवाएं” विषय एक दिवसीय प्रक्षेत्र दिवस का आयोजन किया गया | इसमें चिरोड़ा गाँव समेत सिमरा, महंगुपुर, आजाद नगर गाँव के लगभग 30 किसानों ने भाग लिया | यह आयोजन संस्थान के फसल अनुसंधान प्रभाग द्वारा किया गया था | इस कार्यक्रम में संस्थान से डॉ. संजीव कुमार, प्रभागाध्यक्ष, फसल अनुसंधान; डॉ. मनीषा टम्टा, वैज्ञानिक; डॉ. राकेश कुमार, वैज्ञानिक एवं डॉ. अभिषेक कुमार, वैज्ञानिक मौजूद थे | डॉ. संजीव कुमार ने मौसम संबंधी मोबाइल ऐप एवं कृषि क्षेत्र में इसकी उपयोगिता के बारे विस्तृत रूप से जानकारी दी | डॉ. मनीषा टम्टा ने कृषि उपयोगी मौसम पूर्वानुमान एवं परामर्श सेवाओं के बारे में किसानों को विस्तृत जानकारी दी | इस कार्यक्रम का उद्देश्य किसानों को कृषि मौसम संबंधी सूचनाओं की जरूरत को समझाना था, ताकि बदलते मौसम के दुष्प्रभाव से कृषि क्षेत्र में होने वाली क्षति को समय रहते कम किया जा सके |
0 Response to "कृषि अनुसंधान परिसर पटना द्वारा प्रक्षेत्र दिवस का आयोजन किया गया"
एक टिप्पणी भेजें