![शाह अज़ीमबाद वेलफेयर एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा प्रिंस शाह अज़ीम की 357 वा जन्मदिन दिवस का जिसमे 101 छात्रों को बिच प्रमाण पत्र और मैडल दिया गया शाह अज़ीमबाद वेलफेयर एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा प्रिंस शाह अज़ीम की 357 वा जन्मदिन दिवस का जिसमे 101 छात्रों को बिच प्रमाण पत्र और मैडल दिया गया](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEjE9j62tS5clEShLeF_tHeS6QtqASZFx3UjpCnzqQHJTNGRGRpUXk23VsWTsAFJosVWz8qy_4rsSp7zGQgXkqi8ulOO17gs6vsrWoriVQPUNtRzRqxZu2JC8xHBT2m00Ar8jMkGrC9VFtdmJOg_d2J9idWZt9gFP5poXV9-IdNqkYxGtgPIL4QAgmTB1W8/s320/IMG_20231224_165208.jpg)
शाह अज़ीमबाद वेलफेयर एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा प्रिंस शाह अज़ीम की 357 वा जन्मदिन दिवस का जिसमे 101 छात्रों को बिच प्रमाण पत्र और मैडल दिया गया
इंसान वो होता है जो दुसरो के लिए जीता है दुसरो के सुख दुख में साथ होना और लोगो के भलाई का कार्य करना ही मानवता है ये बाते जस्टिस मिस्टर राजेंद्र प्रसाद ने कही मौका था शाह अज़ीमबाद वेलफेयर एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा प्रिंस शाह अज़ीम की 357 वा जन्मदिन दिवस का जिसमे 101 छात्रों को बिच प्रमाण पत्र और मैडल दिया गया बिहार सरकार युवाओं को रोज़गार से जोड़ने के लिए कई योजनाए चला रही है और मुख्य अतिथि पूर्व अधीक्षक पटना मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल के डॉ बिमल कारक ने कहा की शिक्षा के बिना ये अधूरी है किसी राज्य को बुलंदी पर जाने के लिए शिक्षा ही एक मात्र जरिया है उन्होंने कहा के सरकार से मांग की के शाह अज़ीम के नाम से कुछ नहीं है इसकी पहल करे गे पूर्व अध्यक्ष शिया वक़्फ़ बोर्ड के जनाब इरशाद अली आज़ाद ने कहा की शिक्षा के बिना समाज की तरक्की नहीं हो सकती है, बच्चे
ही समाज की तरक्की के लिए ज़रूरी है ये संस्था लगातार समाज की तरक्की के लिए हर समय लगातार कार्य कर रही है जो सराहनीय है, डॉ अशरफ हुसैन समाज सेवी ने कहा के पहली बार यहाँ आया हु और आ कर बहुत ख़ुशी मिल रही है ये कार्य जो कर रही है इससे समाजएक दूसरे के साथ जुड़ रही है कार्यक्रम का संचालन सचिव मो यूनुस ने किया, कार्यक्रम की शुरुआत शाह अज़ीम के तस्वीर पर माल्यार्पण और दीप प्रवजालित कर के किया गया, अदीब खैर द्वारा इतनी शक्ति हमें देना दाता प्रार्थना से स्वागत किया गया संस्था के अध्यक्ष अंजुम आलम और मो अनवर ने सभी अतिथियों का अंग वस्त्र मोमेंटो से स्वागत किया धन्यवाद ज्ञापन पूर्व पार्षद मो जावेद ने किया, विशिष्ट अतिथियों में वरिष्ठ समाज सेवी शशि शेखर रस्तोगी पूर्व पार्षद बलराम चौधरी वा मुमताज़ जहा ने शिरकत की कार्यक्रम की समाप्ति राष्ट्र गान से हुई कार्यक्रम मे मो परवेज़ आलम,मो युसूफ मो अंजुम आलम, परवीन आरा, शबनम परवीन, सादिक,अफरीदी, शहाबुद्दीन, मो नौशाद मो फ़िरोज़ , समीर, आदि मौजूद थे./
0 Response to "शाह अज़ीमबाद वेलफेयर एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा प्रिंस शाह अज़ीम की 357 वा जन्मदिन दिवस का जिसमे 101 छात्रों को बिच प्रमाण पत्र और मैडल दिया गया"
एक टिप्पणी भेजें