राज्य के 57 युवा कलाकार राज्य स्तरीय युवा उत्सव 2023 में पुरस्कृत

राज्य के 57 युवा कलाकार राज्य स्तरीय युवा उत्सव 2023 में पुरस्कृत


आज दिनांक 24 दिसम्बर 2023 को पटना के अधिवेशन भवन में कला, संस्कृति एवं युवा विभाग के द्वारा राज्य स्तरीय युवा उत्सव 2023 के विजेताओं को पुरस्कार वितरण बिहार के युवा माननीय उप मुख्यमंत्री, श्री तेजस्वी प्रसाद यादव के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में श्री जितेन्द्र कुमार राय, माननीय मंत्री, कला, संस्कृति एवं युवा विभाग, श्रीमती हरजोत कौर, अपर मुख्य सचिव एवं श्रीमती रूगी, निदेशक, संस्कृति भी उपस्थित रहे।


लोकगीत, लोकनृत्य, शास्त्रीय संगीत, शास्त्रीय नृत्य, सुगम संगीत, लोक गाथा एवं नाटक आदि में राज्य के 38 जिलों से शामिल हुए 1600 युवा कलाकारों में से 57 युवा कलाकारों को 19 विधाओं में उत्कृष्ट पाते हुए पुरस्कृत किया गया। सभी विजेतओं को माननीय उप मुख्यमंत्री, बिहार, माननीय विभागीय मंत्री एवं अपर मुख्य सचिव, कला, संस्कृति एवं युवा विभाग द्वारा बधाई दी गयी एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए ट्राफी एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।


विभाग हर साल राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाने हेतु जिला एवं राज्य स्तर पर युवा उत्सव का आयोजन कराया जाता है। इस साल जिला स्तर पर प्रतियोगिता अक्टूबर में और राज्य स्तरीय प्रतियोगिता छपरा में 06 से 08 दिसम्बर तक कराई गई। विभिन्न विधाओं के सर्वश्रेष्ठ कलाकारों के चयन हेतु बिहार कला पुरस्कार एवं ख्याति प्राप्त वरिष्ठ कलाकारों की चयन मंडली गठित की गई जिनके द्वारा कुल 19 विधाओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार विजेताओं का चयन किया गया। कुछ विचाओं में कम प्रतिभागिता के आलोक में पुरस्कार नहीं दिया गया।

माननीय उप मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार में सबसे ज्यादा युवा आबादी है और युवा भागीदारी न केवल बिहार के विकास में बल्कि उसकी लोक संस्कृति एवं कला को पहचान दिलाने में भी अहम भूमिका निभा रही है। उन्होंने युवा महोत्सव को सराहते हुए उसे बड़े पैमाने पर अगले वर्ष से कराने को कहा।


माननीय मंत्री, कला, संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार श्री जितेन्द कुमार राय ने बताया कि कला एवं संस्कृति के विकास के लिए प्रयासरत है एवं युवा महोत्सव इसी प्रयास का हिस्सा है। उन्होंने बताया कि आने वाले समय में बिहार में संगीत और कला का विश्वविद्यालय और जिला स्तर पर प्रशिक्षण केन्द्र खोलने जा रहा है।


कला, संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार की अपर मुख्य सचिव, श्रीमती हरजोत कौर द्वारा राज्य स्तर पर आगामी वर्ष में नृत्य, संगीत, कला संबंधी कई आयोजन कराने की बात कही।


निदेशक, सांस्कृतिक कार्य, श्रीमती रूबी ने कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन दिया। कार्यक्रम के दौरान मंच संचालन श्रीमती सोमा चक्रवर्ती के द्वारा किया गया।

0 Response to " राज्य के 57 युवा कलाकार राज्य स्तरीय युवा उत्सव 2023 में पुरस्कृत"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article