*आयुक्त पटना प्रमंडल ने नेशन टूडे 24 के संपादक मो० मंजर सुलेमान को किया सम्मानित*

*आयुक्त पटना प्रमंडल ने नेशन टूडे 24 के संपादक मो० मंजर सुलेमान को किया सम्मानित*



जितेन्द्र कुमार सिन्हा, पटना, 28 दिसम्बर ::


आयुक्त पटना प्रमंडल कुमार रवि ने पटना के श्रीकृष्ण स्मारक भवन में बुधवार को आयोजित छठ महापर्व 2023 के "प्रेरणा -सह- सम्मान समारोह" में बिहार सरकार के पदाधिकारियों और मीडियाकर्मियों को  सम्मानित किया ।


नेशन टूडे 24 के संपादक मो० मंजर सुलेमान को छठ महापर्व पर सफल आयोजन में सराहनीय कार्य करने के लिए *प्रशस्ति पत्र* देकर सम्मानित किया गया। मो०  सुलेमान ने मास्टर डिग्री करने के बाद मास कम्युनिकेशन में PGD JMC किया है और उसके बाद पत्रकारिता के क्षेत्र में जमीनी स्तर से काम करना शुरू किया।आवश्यकता अनुसार कभी साईकिल, कभी पैदल, कभी आम पब्लिक के वाहन का सहयोग लेकर न्यूज कवरेज, स्टोरी तैयार करने में कही भी पिछड़ा नही है। यह सम्मान उन्हें अन्य सम्मानों के साथ सम्मान की कड़ी में वृद्धि की है। मो० सुलेमान का कहना है कि मीडिया एक ऐसा कर्म है, जिसमें कोई जाति-धर्म का भेद भाव नहीं होता है। सिर्फ क्रम ही दिखाई देता है, जिसे मैं ईमानदारी से जी रहा हूं।


प्रेरणा सह सम्मान समारोह में पटना जिला पदाधिकारी डॉ. चन्द्रशेखर सिंह, वरीय पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा, नगर आयुक्त, पटना नगर निगम अनिमेष कुमार पराशर, उप विकास आयुक्त, अधीक्षक यातायात, छठ पर्व के आयोजन के लिए संबद्ध नोडल पदाधिकारियों, अधिकारियों एवं कर्मचारियों, पुलिस विभाग, अग्निशमन यातायात, भवन प्रमंडल, जल संसाधन विभाग, सभी अनुमंडल, लोक स्वास्थ अभियंत्रण विभाग, स्वास्थ्य विभाग, विद्युत विभाग, जिला गोपनीय शाखा, जिला नजारत शाखा, जिला नियंत्रण कक्ष नगर निकाय आपदा प्रबंधन, नागरिक सुरक्षा, संबद्ध सभी अन्य विभागों एवं कार्यालयों के पदाधिकारियों सहित मीडियाकर्मियों को प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया गया। 


छठ महापर्व पर सराहनीय कार्यों को

देखते हुए आयुक्त, पटना प्रमंडल कुमार रवि ने उज्जवल न्यूज के संपादक चेतन थिरानी, आराधना न्यूज के संपादक धीरेन्द्र गुप्ता, नेशन टूडे 24 के संपादक मो० मंजर सुलेमान सहित अन्य पत्रकारों को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। 

                  

0 Response to " *आयुक्त पटना प्रमंडल ने नेशन टूडे 24 के संपादक मो० मंजर सुलेमान को किया सम्मानित*"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article