बिहार पुलिस द्वारा CCTNS (Crime and Criminal Tracking Network & System) एवं तकनीक का प्रयोग:-
बिहार पुलिस मुख्यालय दिनांक-27.11.2023
> CCTNS एक बहुआयामी परियोजना है। इसके माध्यम से इस परियोजना के हितधारक पुलिस, न्यायालय, अभियोजन, कारा तथा फोरेन्सिक आपस में सूचनाओं तथा आँकड़ों का आदान प्रदान कर सकते हैं।
➤ वर्तमान में राज्य के 1033 थानों में से 964 थानों में यह परियोजना कार्यरत हो चुकी
है। इन थानों में CCTNS के माध्यम से FIR के ऑनलाइन इंट्री की प्रक्रिया प्रारम्भ की गयी है। > CCTNS पर अंकित FIR को ICIS(Inter operable criminal justice system) के
माध्यम से इस परियोजना के सभी हितधारक पुलिस, न्यायालय, अभियोजन, कारा तथा फोरेन्सिक देख सकते हैं।
➤ CCTNS पर अपलोड FIR की हार्डकॉपी भी अलग से सर्व संबंधित को भेजी जाती है।
> CCTNS पर कुछ अन्य महत्वपूर्ण जानकारियों भी अपलोड की जा रही हैं।
1. गुमशुदा व्यक्ति का फोटो तथा जानकारी अपलोड की जा रही है ताकि इसकी सूचना अन्य राज्यों में भी जा सके और गुमशुदा की तलाश में सुविधा हो सके।
II. गिरफ्तार अभियुक्तों / अपराधकर्मियों के सम्बन्ध में भी जानकारी अपलोड की जा रही है ताकि अन्य राज्य की पुलिस को भी अभियुक्त के गिरफ्तारी की जानकारी हो सके तथा यदि उनके यहाँ अभियुक्त / अपराधी वांछित हो तो उसे उनके द्वारा रिमाण्ड किया जा सके।
III. गुम हुए वाहनों/फोन के बारे में भी सूचना अपलोड की जा रही है।
> आपराधिक मामलों के लिए CRIMAC Software पर काम चल रहा है। जिसके द्वारा अपराधियों के विषय में अलर्ट आसानी से एक राज्य से दूसरे राज्य को शेयर की जायेगी।
➤ थानों में Crime Detection Software प्रदान किया जा रहा है।
> CCTNS परियोजना के सफलतापूर्वक क्रियान्वयन हेतु विभाग से नये लोगों का चयन कर विशिष्ट प्रशिक्षण दिया जा रहा है। सभी थानों में डाटा इन्ट्री करने वाले पदस्थापित किये जा रहे हैं।
➤ तकनीकी का उपयोग करके अपराध तथा अपराधी की जानकारी साझा कर राज्य पुलिस के द्वारा अपराध और अपराधी पर अंकुश लगाने का कार्य किया जा रहा हैं
0 Response to " बिहार पुलिस द्वारा CCTNS (Crime and Criminal Tracking Network & System) एवं तकनीक का प्रयोग:-"
एक टिप्पणी भेजें