वामपंथी और क्लासिक साहित्य की पुस्तक मेला में धूम

वामपंथी और क्लासिक साहित्य की पुस्तक मेला में धूम


# नृत्य प्रतियोगिता में बच्चों ने दिखाया जलवा

       

पटना , 28 नवम्बर । शैक्षिक एवं सांस्कृतिक नगरी पटना के गांधी मैदान में समय इंडिया, नई दिल्ली के तत्वावधान में जारी 17 दिवसीय राष्ट्रीय पुस्तक मेला में लगे 100 से अधिक स्टॉल्स पर विविध विषयों की असंख्य पुस्तकें पुस्तक प्रेमियों को अपनी ओर खींच रही हैं । एक और जहाँ बाल साहित्य स्टॉल पर सजा है तो दूसरी ओर क्लासिक और वामपंथी साहित्य की भी धूम है ।    मेले में दलित साहित्य की भी स्तरीय पुस्तकें पाठकों के लिए उपलब्ध हैं । 

यदि आप लैटिन, अमरीकी और अफ्रीकी साहित्य की चर्चित पुस्तकों के हिन्दी अनुवाद पढ़ने के शौकीन हैं तो गार्गी प्रकाशन ऐसी पुस्तकों का खजाना लेकर मेले में आया है । यहाँ से आप पाब्लो नेरूदा, फिदेल कास्त्रो, ब्रेख्त, गार्लियानो जैेसे विश्व प्रसिद्ध लेखकों की अनुदित पुस्तकें खरीद और पढ़ सकते हैं । ऐसे ही दलित साहित्य की तलाश वाले पाठक 20वीं सदी के महान चिंतक और आधुनिक युग के मसीहा कहे जाने वाले पेरीयार ई.वी. रामासामी की पुस्तकें राजकमल प्रकाशन से खरीद सकते हैं । इस तरह यह पुस्तक मेला ऐसी महत्वपूर्ण पुस्तकें लेकर आपके बीच उपस्थित है जहाँ आप खुद को विचारों के धरातल को समृद्ध कर सकते हैं । 

    किताबों पर केन्द्रित यह पुस्तक मेला 10 दिसम्बर तक जारी है । पुस्तक प्रेमियों के लिए मेला परिसर में प्रवेश की समयावधि प्रात: 11 बजे से रात्रि 9:00 बजे तक की है । 

नृत्य प्रतियोगिता में बच्चों ने दिखाया जलवा : पुस्तक मेला में जारी शैक्षिक–सांस्कृतिक कार्यक्रमों की कड़ी में सम्पन्न नृत्य प्रतियोगिता में विविध आयु वर्ग के बच्चों ने सुगम, फिल्मी संगीत, लोकगीत और क्लासिकल गीतों पर केन्द्रित नृत्य प्रस्तुत कर मेले में उपस्थित पुस्तक प्रेमियों का भरपूर मनोरंजन किया । अपनी प्रतिभा से लोगों को प्रभावित किया । पुस्तक प्रेमियों ने बच्चों के इस कार्यक्रम को देखा और सराहा । 

लेखक से मिलिए कार्यक्रम आज : पुस्तक मेला में बुद्धवार शाम 4:00 बजे लेखक से मिलिए कार्यक्रम आयोजित है । इस कार्यक्रम में आप स्थानीय लेखक की लेखन प्रक्रिया और उसकी सृजन यात्रा से रूबरू हो सकेंगे । इस कार्यक्रम के लिए साहित्यकार, लेखक, पत्रकार और पुस्तक प्रेमी सादर आमंत्रित हैं ।  

मेले में सस्ती और अच्छी पुस्तकें : मेले में सस्ता साहित्य मण्डल एक ऐसा स्टॉल है जहाँ पर आप गांधी, नेहरू, रवीन्द्रनाथ टैगोर, सीतारमैया जैसे चर्चित लेखकों की पुस्तकें खरीद और चुन सकते हैं । यहाँ पर गांधी डायरी, टैगोर रचनावली 50 खण्डों में, नेहरू वाड्मय, कांग्रेस का इतिहास, बुद्ध प्रसंग, खिलौनों की दावत, बाल रामायण जैसी सस्ती और अच्छी पुस्तकें उपलब्ध हैं । कबीर ज्ञान प्रकाशन केन्द्र के स्टॉल पर संत और चिंतक कबीर की साखी, सबद और रमैनी के साथ भजन के ऑडियो कैसेट्स भी प्राप्त कर सकते हैं । यश प्रकाशन के स्टॉल पर हँस ले इंडिया, चुटकुलों की बौछार, मजेदार चुटकुले, हँसी के फव्वारे, कबीर के दोहे, गबन, गोदान, अपनी शक्ति पहचानें, बड़ी दीदी, निर्मला, वरदान, तितली, पंचतंत्र, हितोपदेश चर्चित पुस्तकें हैं । यह पुस्तकें खूब बिक रही हैं और पुस्तक–प्रेमी उन्हें बड़े उत्साह से खरीद रहे हैं । प्रकाशन विभाग के स्टॉल्स पर बच्चों के लिए तमाम उपयोगी पुस्तकें कम कीमत पर उपलब्ध हैं । यहाँ कालजयी रचनाकारों का बाल कथा साहित्य भी प्रचुर मात्रा में है । आर्यन बुक सेलर, नैयर बुक सर्विस, एंजल बुक हाऊस भी ऐसी पुस्तकें लेकर आया है ।

नगर में आज :– राष्ट्रीय पुस्तक मेला 

लेखक से मिलिए, बुद्धवार सायं 4:00 बजे, गांधी मैदान, सभागार मंच


0 Response to " वामपंथी और क्लासिक साहित्य की पुस्तक मेला में धूम"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article