"छः साप्ताहिक उद्यमिता एवं कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन समारोह का आयोजन"

"छः साप्ताहिक उद्यमिता एवं कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन समारोह का आयोजन"


सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उधम विकास कार्यालय, एम एस एम ई मंत्रालय, भारत सरकार,पटना द्वारा दिनांक 28/11/2023 को ग्रोएना इंस्टीट्यूट ऑफ आईटी मैनेजमेंट, माली, औरंगाबाद (बिहार)- 824101 स्थित सभागार मे एमएस ऑफिस पैकेज /MS office Package विषय पर छः साप्ताहिक उद्यमिता एवं कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम के उदघाटन समारोह का आयोजन किया गया, जो दिनांक 29.08.2023 से दिनांक 12.10.2023 तक आयोजित छः साप्ताहिक उद्यमिता एवं कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन समारोह सह प्रमाण पत्र वितरण समारोह का आयोजन किया गया । यह कार्यक्रम  एमएसएमई मंत्रालय ,भारत सरकार के उद्यमिता सह कौशल विकास योजना के अंतर्गत , इस कार्यालय के निदेशक महोदय श्री प्रदीप कुमार, आई.ई.डी.एस. के कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन मे आयोजित की गई ,जिसका उद्देश्य , जिसका उद्देश्य , कॉलेज/ संस्था के छात्रों/ छात्राओ के बीच उद्यमिता के महत्व, प्रक्रियाओ, इस संबंध मे विभिन्न सरकारी योजनाओं एवं बिहार राज्य मे सूक्ष्म, लघु एवं  मध्यम उद्यम (एमएसएमई) क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए उपलब्ध वित्तीय सहायता के बारे में जागरूकता एवं स्वरोजगार हेतु कौशाल के विकास उत्पन करना था। इस कार्यक्रम संयोजन एवं समन्वयन इस कार्यालय के सहायक निदेशक ग्रेड - 1, श्री सम्राट एम.झा, आई.ई.डी.एस. ने किया | 

श्री सम्राट एम. झा, सहायक निदेशक ग्रेड - 1 ने अपने स्वागत भाषण मे सभी अधिकारियों,अतिथियों ,उधमियों तथा उपस्थित प्रतिभागियों का स्वागत किया एवं छः साप्ताहिक उद्यमिता एवं कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए सभी प्रशिक्षणार्थियों को कार्यालय के तरफ से सुभकमनाए दी। इस अवसर पर सभी प्रशिक्षणार्थियों ने कार्यक्रम से हुए लाभ के बारे में आपने अनुभव को साझा किये एवं आगे उद्यमिता के क्षेत्र में आगे बढ्ने हेतु विचार व्यक्त किये I कार्यक्रम को आए हुए सभी अतिथियों ने संबोधीत किया एवं प्रतिभागियों को उद्यमिता के क्षेत्र मे आगे बढ्ने हेतु उत्शाहवर्धन एवं आपने अनुभावों से उचित मार्गदर्शन दिया I 

कार्यक्रम के अंत में सभी सफल 28 प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित की गई। कार्यक्रम का विधिवत समापन ,धन्यवाद ज्ञापन श्री नीलेश कुमार दुबे,निदेशक ग्रोएना इंस्टीट्यूट ऑफ आईटी मैनेजमेंट, माली,औरंगाबाद द्वारा किया गया l

0 Response to ""छः साप्ताहिक उद्यमिता एवं कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन समारोह का आयोजन""

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article