बिहार सरकार के शारीरिक शिक्षक /फिजिकल शिक्षक की बहाली में एन . सी . सी . ” सी ” प्रमाण पत्र प्राप्त उम्मीदवार को भी बहाल करे । नसीम रब्बानी प्रदेश अध्यक्ष राष्ट्रीय अल्पसंख्यक मुस्लिम कल्याण संगठन बिहार

बिहार सरकार के शारीरिक शिक्षक /फिजिकल शिक्षक की बहाली में एन . सी . सी . ” सी ” प्रमाण पत्र प्राप्त उम्मीदवार को भी बहाल करे । नसीम रब्बानी प्रदेश अध्यक्ष राष्ट्रीय अल्पसंख्यक मुस्लिम कल्याण संगठन बिहार



रोहित कुमार की रिपोर्ट


पटना:शारीरिक शिक्षक की बहाली में एन . सी . सी . ” सी ”

प्रमाण पत्र प्राप्त उम्मीदवार को प्रशिक्षित मान उनको भी बहाल करे ।एबं सामान्य कर्मी के लिए स्नातक के साथ साथ    एन . सी . सी .” सी ”प्रमाण पत्र धारकों को बहाल लिया जाए। क्यों कि एन . सी . सी .कैडेटो को वो सारी ट्रेनिंग दे दी जाती है कि वो बच्चो  में शारीरिक शिक्षा पर ध्यान दें सकते है। और ट्रेनिंग भी दे सकते है।  

शारीरिक शिक्षक की बहाली में एन . सी . सी . ” सी ”प्रमाण पत्र प्राप्त उम्मीदवार को प्रशिक्षित मान उनको भी बहाल करे । 

एबं सामान्य कर्मी के लिए स्नातक नसीम रब्बानी प्रदेश अध्यक्ष राष्ट्रीय अल्पसंख्यक मुस्लिम कल्याण संगठन बिहार् ने कहा है कि अगर राज्य सरकार इन शिक्षित बच्चो को रोजगार नही दे सकती तो चुनाव से पहले झूठे वादे क्यों?  

  बैठक में राज्य सरकार से माँग की गई की सभी तरह क़े शिक्षक

बहाली की तरह शारीरिक शिक्षक की बहाली में *** एन . सी . सी . ” सी ”

प्रमाण पत्र प्राप्त उम्मीदवार को

प्रशिक्षित मान उनको भी बहाल करे ।

पिछले सात आठ वर्षों से उच्च विद्यालयों में शारीरिक शिक्षक की बहाली ना होने से खेल

प्रतियोगिता में स्कूल छात्र पिछड़ रहे हैं। विश्वशनीय

सूत्रों से पता चला है़ कि पूर्व में सरकार ने एन .सी .सी .” सी ” प्रमाण पत्र प्राप्त उम्मीदवार को मौक़ा दिया जाएगा । फिर विलंब क्यों हो रहा है़।

सरकार इसपर गंभीरता से विचार कर इन्हें मौक़ा दे। 

राष्ट्रीय अल्पसंख्यक मुस्लिम कल्याण संगठन के प्रदेश महासचिव बिहार मो0 सनोवर खान ने कहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक विकास पुरुष है। उनका लिया गया निर्णय 

शैक्षिक विकास में सरकार क़ा यह क़दम सराहनीय होगा ।

0 Response to " बिहार सरकार के शारीरिक शिक्षक /फिजिकल शिक्षक की बहाली में एन . सी . सी . ” सी ” प्रमाण पत्र प्राप्त उम्मीदवार को भी बहाल करे । नसीम रब्बानी प्रदेश अध्यक्ष राष्ट्रीय अल्पसंख्यक मुस्लिम कल्याण संगठन बिहार"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article