डेंगू के बचाव एवं लक्षण तथा समाज सुधार अधिनियम पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम व नुक्कड़ नाटक सम्पन्न।
भगवानपुर प्रखंड अंतर्गत मध निषेध, बाल विवाह एवं दहेज प्रथा उन्मूलन ,डेंगू के बचाव एवं लक्षण तथा समाज सुधार अधिनियम पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम व नुक्कड़ नाटक सम्पन्न।
जिला पदाधिकारी, वैशाली के आदेशानुसार एवं जिला जन-सम्पर्क पदाधिकारी, वैशाली के निर्देशानुसार भगवानपुर प्रखंड के 09 महादलित टोलों में मध निषेध, समाज सुधार अधिनियम, बाल विवाह एवं दहेज प्रथा उन्मूलन कार्यक्रम तथा डेंगू के लक्षण एवं बचाव के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम व नुक्कड़ नाटक का आयोजन आदर्श चेतना सेवा संस्थान, हाजीपुर द्वारा किया गया। प्रखंड विकास पदाधिकारी, भगवानपुर के देख-रेख में दिनांक-08/11/2023 से 10/11/2023 तक प्रखंड के 9 महादलित टोलों में कार्यक्रम का आयोजन किया गया । नुक्कड़ नाटक व सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से वैशाली जिला के प्रत्येक प्रखंडों में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। अभियान की इस कड़ी में सहथा , प्रतापटांड एवं कीरतपुर राजाराम , हुसैन खुर्द ,शंभूपुर कोआरी ,माधोपुर महोदत , असोई लक्षीराम, महम्दाबाद तथा माधोपुर राम पंचायत के महादलित टोला में नुक्कड़ नाटक व सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाया गया। इस अवसर पर कलाकारों ने समाज में फैली हुई विभिन्न कुरीतियों पर गीत- संगीत व नाटक के माध्यम से जागरूकता फैलाया। संस्था के दलनायक विजय कुमार गुप्ता ने नाटक के माध्यम से बताया कि हमारे समाज में बाल- विवाह एवं दहेज प्रथा एक सामाजिक बुराई है। जिसे दूर करने के लिए हर व्यक्ति को मिलकर प्रयास करने की जरूरत है । कलाकारों द्वारा यह भी बताया गया कि जब तक लड़के की उम्र 21 वर्ष और लड़की की उम्र 18 वर्ष नहीं हो जाए तब तक शादी करना कानूनन अपराध है ।साथ ही दहेज लेना और देना पाप है । हमें यह शपथ लेनी चाहिए कि हम वैसे किसी भी शादी- समारोह में शामिल नहीं होंगे जहां दहेज लिया गया हो और बाल विवाह हो रहा हो। इसके साथ ही मध निषेध के लिए बताया गया कि हम सभी न शराब पियेंगे और दूसरे को नहीं पीने के लिए प्रेरित करेंगे । शराब पीने से परिवार व समाज बर्बाद हो जाता है।शराब के व्यापार को छोड़कर सरकार द्वारा चलाई जा रही जीविकोपार्जन योजना से जुड़ने की जरूरत है।आज हमारे समाज में डेंगू का व्यापक असर है, इसके लक्षण, सावधानी और बचाव के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही यह सभी सामाजिक कुरीतियां हैं जिसके लिए समाज सुधार अधिनियम बनाया गया है। दहेज प्रथा, बाल विवाह , सती प्रथा, दास प्रथा एवं शिशु वध सामाजिक सुधार अधिनियम की सूची में आता है।यह नाटक लोगों के ऊपर व्यापक असर छोड़ रहा है जो सामाजिक कुरीतियों को दूर करने में सार्थक साबित होगा। नाटक में विजय कुमार गुप्ता, रमाकांत भगत ,शंभू राय, संतोष कुमार राय, अनुष्का कुमारी, भजन सिंह ,शोभा कुमारी,ललन झा,धर्मेंद्र कुमार एवं शकुंतला देवी शामिल है।
0 Response to " डेंगू के बचाव एवं लक्षण तथा समाज सुधार अधिनियम पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम व नुक्कड़ नाटक सम्पन्न।"
एक टिप्पणी भेजें