
बिदूपूर के विभिन्न जगहो पर युवा राजद के प्रदेश महासचिव निर्दोष यादव के नेतृत्व मे लड्डू का वितरण किया गया
वैशाली : 75% आरक्षण,जातीय जनगणना, एक लाख बीस हजार नियुक्ती पत्र,युवा ह्रदय सम्राट बिहार के माननीय उपमुख्यमंत्री हमारे नेताजी तेजस्वी यादव जी के जन्मदिन और दीपावली के पावन अवसर पर बिदूपूर के विभिन्न जगहो पर युवा राजद के प्रदेश महासचिव निर्दोष यादव के नेतृत्व मे लड्डू का वितरण किया गया और सभी को दीपावली की बधाई दी गई मिडीया से बात करते हुए प्रदेश महासचिव निर्दोष यादव ने बताया की इस दिपावली को बिहार के माननीय उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव जी ने रोजगार वाली हक दिलानेवाली दीपावली बना दिया है सभी लोग मे खूशी का माहौल है सभी लोग बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार और युवाओ के चहेते तेजस्वी यादव जी को धन्यवाद कर रहे है इतिहास मे पहली बार एक बार मे सवा लाख लोगो को एक बार मे नियुक्ती पत्र मिला आरक्षण की सीमा बढाई गई जिससे गरीबो पिछड़ो और महादलित लोगो मे खुशी का माहौल है कार्यक्रम मे मुख्य रूप से राजद नगर निकाय के उपाध्यक्ष रामलाल राय,राजद किसान प्रकोष्ठ के राकेश रमण चौबे,जिला बीस सूत्री के सदस्य कृष्ण कुमार दास,बलराम गिरी,सरपंच संघ के जिलाध्यक्ष रणवीर यादव,जिला महासचिव मुन्ना यादव,पंचायत समीती सदस्य कौशल यादव,युवा राजद के सोशल मिडीया प्रभारी विकास यादव ,रणवीर राम,मुकेश यादव,रौशन चौरसिया,अमित यादव,अरविंद पासवान, उपकार यादव,निक्कू यादव,कृष्णमोहन दास,समीद अंसारी,मो.शमसाद,काबिल सुभाष,अमोद,नितीश,राजमणी सहित दर्जनो कार्यकर्ताओ ने हिस्सा लिया
0 Response to " बिदूपूर के विभिन्न जगहो पर युवा राजद के प्रदेश महासचिव निर्दोष यादव के नेतृत्व मे लड्डू का वितरण किया गया "
एक टिप्पणी भेजें