स्वस्थ्य जीवन शैली के लिए साइकिल यात्रा सराहनीय पहल : डॉ. अभिषेक सिंह
पटना : नेशनल मेडिकोज आर्गेनाईजेशन, बिहार प्रांत द्वारा जन जागरूकता हेतु रविवार को स्वस्थ्य जीवन शैली साइकिल यात्रा निकाली गई। इस यात्रा की शुरुआत पटना मेडिकल कॉलेज से हुई तथा आईजीआईएमएस से होते हुए एम्स, पटना में समाप्त हुई। पटना मेडिकल कॉलेज में पहुंची इस यात्रा को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बिहार के प्रख्यात चिकित्सक व ज्योतिपुंज फाउंडेशन के संरक्षक डॉ. अभिषेक सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
कार्यक्रम के उद्घाटन समारोह को सम्बोधित करते हुए डॉ. अभिषेक सिंह ने नेशनल मेडिकोज आर्गेनाईजेशन को उनकी 46वीं स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि स्वस्थ्य जीवन शैली के लिए साइकिल यात्रा एक सराहनीय पहल है। मैं इस यात्रा का हिस्सा बनकर बहुत ही रोमांचित हूँ। इस यात्रा में शामिल हुए युवाओं का जोश देखकर मैं स्तब्ध हूँ। उन्होंने कहा कि इस यात्रा का उद्देश्य लोगों को शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य दोनों के प्रति जागरूक करना है। मौके पर एनएमओ के डॉ. प्रियंका नारायण, डॉ. विकास शंकर, डॉ. राजीव सिंह, डॉ. राजीव रंजन, डॉ. रणधीर, डॉ. दिनेश, डॉ. अश्वनी, डॉ. प्रियम, डॉ. आदित्य सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
0 Response to " स्वस्थ्य जीवन शैली के लिए साइकिल यात्रा सराहनीय पहल : डॉ. अभिषेक सिंह"
एक टिप्पणी भेजें