38 वर्षों से लगातार लगने वाला सेंटर फॉर रीडरशिप वेवेलपमेंट (सीआरडी) द्वारा आयोजित पटना पुस्तक मेला 1-12 दिसम्बर 2023 गाँधी मैदान में होने जा रहा है.

38 वर्षों से लगातार लगने वाला सेंटर फॉर रीडरशिप वेवेलपमेंट (सीआरडी) द्वारा आयोजित पटना पुस्तक मेला 1-12 दिसम्बर 2023 गाँधी मैदान में होने जा रहा है.


पटना 5 नवम्बर 

 पुस्तक मेला आमजन में केवल पढ़ने की अभिरुचि विकसित करता है बल्कि अपनी थीम को सन्देश के रूप में सुधि पाठकों और आम लोगों के बीच अपनाने के लिए भी छोड़ देता है, स्त्री नेतृत्व-इस थीम की महत्ता महिला सशक्तिकरण से कहीं आगे की है यह जानकारी प्रेसवार्ता के दौरान सीआरडी पटना पुस्तक मेला के अध्यक्ष रत्नेश्वर ने दी।


इस बार पटना पुस्तक मेला में विशेष से स्त्री नेतृत्व पर केन्द्रित अनेक कार्यक्रम होंगे. इसके अलावे कई सांस्कृतिक, शैक्षिक और साहित्यिक कार्यक्रम भी आयोजित किये जाएंगे. इसके अंतर्गत बच्चों, महिलाओं, संस्कृतिकर्मियों और साहित्यकारों के लिए विविध कार्यक्रम होंगे।


पटना पुस्तक मेला के अंतर्गत स्त्री नेतृत्व कार्यक्रम रूप से पद्मश्री साहित्यकार उषाकिरण खान, भारतीय प्रशासनिक सेवा की एन. विजय लक्ष्मी, गायिका शारदा सिन्हा, रंगकर्मी मंजू झा, रंगकर्मी शारदा सिंह, आरजे अंजलि बरखा, आरजे सुरभि, एक्टर फलक खान, भारतीय प्रशासनिक सेवा की हरजोत कौर, विश्वविख्यात शूटर श्रेयसी सिंह, भारतीय पुलिस सेवा की शोभा अहोतकर आदि से विशेष बातचीत होगी।


कार्यक्रम कॉफी हॉउस के अंतर्गत भारत की लोकप्रिय गायिका मालिनी अवस्थी सिरकत करेंगी, अन्य कॉफी हॉउस कार्यक्रम में देश के चर्चित कवि अशोक वाजपेयी से बातचीच करेंगे विनय कुमार, कॉफी हॉउस के अंतर्गत दैनिक जागरण के संपादक विष्णु त्रिपाठी से विशेष बातचीत होगी, वहीं विशेष बात कार्यक्रम के अंतर्गत साहित्य अकादमी प्राप्त कवि बदी नारायण से बात करेंगे कवि शाहंशाह आलम, विशेष बात कार्यक्रम में अलग अलग दिन चर्चित लेखक आलोचक डॉक्टर रामवचन राय, चर्चित लोक कथाकार रामधारी सिंह दिवाकर, चर्चित लेखक विकास कुमार झा आदि शामिल होंगे, कहवा घर के अंतर्गत हिन्दुस्तान के प्रधान संपादक शशि शेखर से बातचीत करेंगी एन.डी. टीवी की चर्चित एकर नगमा सहर.


पटना पुस्तक मेला का लोकप्रिय कार्यक्रम जन संवाद इस बार भी होगा, रेण, शैलेन्द्र और सिनेमा विषय पर लोकप्रिय लेखक अनंत, चर्चित सिनेमा विशेषज्ञ विमलेन्द्र सिंह और प्रशांत शामिल होगे, मीडिया और नई चुनौतियों के अंतर्गत वरिष्ठ पत्रकार अकु श्रीवास्तव, दैनिक जागरण के स्थानीय संपादक अलोक मिश्र और प्रभात खबर के स्थानीय संपादक रणजीत सिंह से बातचीत होगी, कथा के पात्र और उसकी भाषा विषय पर लोकप्रिय कथाकार गीताश्री होंगी, नई किताब कार्यक्रम के अंतर्गत देश के चर्चित और लोकप्रिय कवि अलोक धन्वा की नई किताब पर बातचीत होगी, अलग-अलग दिनों में नई किताब के अंतर्गत लेखक पत्रकार जयंती रंगनाथन, त्रिपुरारी शरण, व्यास जी, लेखक पत्रकार संजीव पालीवाल की नई किताबों पर बातचीज होगी, इन कार्यक्रमों के अलावा नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति होगी, इसमें रेनेसा, सूत्रधार, ओम, भिखारी ठाकुर, कोरेस, पटना विमेंस कॉलेज, अतुल्य आर्ट, अभियान दर्पण, निर्माण रंगमंच आदि संस्थाओं द्वारा नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति होगी, इस बार कविताओं पर विशेष कार्यक्रम होगा. इसके अंतर्गत किसी प्रतिष्ठित कवि की कविता का पाठ किसी अन्य कवि के द्वारा किया जाएगा, इसके साथ ही दलित काव्य, कवि सम्मेलन और मुशायरा का भी कार्यक्रम होगा।


सुर संगीत कार्यक्रम के अंतर्गत हरेक दिन का कार्यक्रम होगा, इसके तहत सीता पर केन्द्रित कार्यक्रम की प्रस्तुति लोकप्रिय गायक सत्येन्द्र संगीत करेंगे, इस बार पुस्तक मेला में आर्ट गैलरी का निर्माण किया जाएगा, इसके तहत प्रत्येक दिन अलग-अलग प्रतिष्ठित कलाकारों की कला प्रदर्शनी लगाई जाएगी, बाइस्कोप कार्यक्रम के अंतर्गत प्रत्येक दिन चर्चित लघु फिल्में दिखाई जाएगी, साथ ही रडियो वार्ता कार्यक्रम भी होगा।


पटना पुस्तक मेला में पुस्तकों का यह संसार एक लाख वर्गफूट में बसेगा. इसमें स्कूली बच्चों को स्कूल ड्रेस में फ्री एंट्री होगी वहीं कॉलेज के विद्यार्थियों को उनके परिचय पत्र के आधार पर एक टिकट फ्री में दिया जाएगा। इस बार सौ से भी अधिक प्रकाशकों के आने की संभावना है।

0 Response to "38 वर्षों से लगातार लगने वाला सेंटर फॉर रीडरशिप वेवेलपमेंट (सीआरडी) द्वारा आयोजित पटना पुस्तक मेला 1-12 दिसम्बर 2023 गाँधी मैदान में होने जा रहा है. "

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article