पूर्व मंत्री वृशिण पटेल सहित कई नेताओं को ब्लैकमेल करने की कोशिश

पूर्व मंत्री वृशिण पटेल सहित कई नेताओं को ब्लैकमेल करने की कोशिश


पटना : हाल ही में राजद के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री वृशिण पटेल को अश्लील फोटो भेजकर ब्लैकमेल करने की कोशिश की गई। इस मामले में जिस तीन व्हाट्सएप नंबर से इसे भेजा गया था और उनसे बात करके 50 लाख रुपए की फिरौती मांगी गई थी। इन तीनों नंबर के व्हाट्सएप प्रोफाइल फर्जी हैं। इसे संचालित करने वाले कौन लोग हैं, इसका पता अभी तक ईओयू (आर्थिक अपराध इकाई) को नहीं चल सका है। पूर्व मंत्री ने 17 नवंबर को ही ईओयू के एसपी से पूरे मामले की लिखित शिकायत की थी। पटेल ने पहले इस पूरे मामले की जानकारी अपने स्थानीय थाना कदमकुआं को दी थी, लेकिन मामला हाईप्रोफाइल होने के कारण इसे ईओयू को ट्रांसफर किया गया और तफ्तीश शुरू कर दी गई है। जांच में यह भी पता चला कि जिन 3 सिम का उपयोग इसमें किया गया है, उसे कॉल करने के 10 दिन पहले ही फर्जी नाम-पता पर चालू किया गया था। इसे कहां से खरीदा गया और किसके माध्यम से चालू कराया गया है, इसकी तफ्तीश भी की जा रही है। पूर्व मंत्री को फंसाने में जिस महिला का नाम सामने आया है, उसका भी कनेक्शन इससे उजागर हो जाएगा। विदित हो कि कुछ महीने पहले सीतामढ़ी के सांसद सुनील कुमार पिंटु से एक महिला ने ठगी कर ली थी। इस मामले में एक महिला और युवक को गिरफ्तार किया गया। दोनों अभी जेल में हैं। बता दें की इस मामले में पूर्व केंद्रीय मंत्री, विधायक, सांसद सहित कुछ बड़े अफसरशाह भी चपेट में आ चुके हैं। पुलिस इन सब मामले में गंभीरता से छान बीन कर रही है।

0 Response to " पूर्व मंत्री वृशिण पटेल सहित कई नेताओं को ब्लैकमेल करने की कोशिश"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article