"घर-घर में दिया जलाना व घर-घर सनातन" करनी सेना का है सपना

"घर-घर में दिया जलाना व घर-घर सनातन" करनी सेना का है सपना


मानव सनातन धर्म के आधार पर ही अपना सही जीवन जीकर अंत में मोक्ष प्राप्त करते हैं इसे मिटाने की सोच रखने वाले या तो पागल है या धर्मद्रोही हैं। ऐसे लोग स्वयं सहित अपने परिवार एवं कुल का ही नाश करेगा क्योंकि सनातन ईश्वर की कृति है। सहरसा के स्थानीय जिला परिषद के पूजा बैंक्वेट हॉल में करनी सेना महासभा के करनी सेना बिहार की महिला प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती दीप शिखा सहरसा के लोगों के समक्ष यह बात रखी और सहरसा के सैकड़ो लोगों ने उनके सनातन की दिशा और दशा पर उनके घर-घर सनातन के नारा पर जय सियाराम स्वर में जयघोष कर उनका स्वागत किया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा नेता श्री विजय बसंत ने किया एवं मंच संचालन पूर्व जिला पार्षद श्री प्रवीण आनंद ने किया। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से सहरसा नगर निगम के माननीय महापौर श्रीमती बेनप्रिया ने कहा कि मेरे दिवंगत पति एवं सहरसा के पूर्व विधायक सनातन हिंदू सम्राट के रूप में पूरे बिहार सहित संपूर्ण देश में जाने जाते थे और हम उनके पद चिन्ह पर चलकर सहरसा वासियों को सनातन आस्था से सदैव जोड़ने के लिए यथासंभव कटिबद्ध रहेंगे। कोशी विकास संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष श्री विनोद कुमार झा ने कहा कि सनातन धर्म का न आदी है और ना ही अंत इसलिए वर्षों वर्षों तक  लोग सनातन ही रहेंगे और इसे कोई मानव मिटा भी नहीं सकता क्योंकि यह एक जीवन धाम है। करनी सेना सनातन परिवार से जुड़े आशीष कुमार टिंकू, सतीश चीकू, मनीष गुप्ता, सुदीप कुमार, ममता सिंह, इंदिरा झा, दयानंद झा, रंजीत मालिक, सुभाष यादव संतोष चौधरी, खुशी कुमारी, समाजसेवी अर्जुन चौधरी, भाजपा नेत्री सावित्री सिंह, शंकर सिंह आदि ने एक स्वर में कहा की जाती उन्माद के विरुद्ध गांव गांव में सभी जातियों की एक सूत्र में बांधने के लिए पत्र यात्रा करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि सनातन धर्म का चिन्ह शंख है इसलिए इसे हर सनातनी घर में रखकर जयघोष करें और माथे पर तिलक लगाकर स्वयं को सनातनी कहने पर गर्व महसूस करें। करनी सेना की बिहार महिला प्रदेश अध्यक्ष दीपशिखा सिंह ने कहा कि हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सूरजपाल अम्मू जी व राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष मधु जी का घर-घर में दिया जलाने और घर घर सनातन का एक सपना है। करनी सेना सनातन के प्रभारी धीरेंद्र सिंह और महिला प्रदेश अध्यक्ष दीपशिखा सिंह ने कहा कि हम उनके सपने को  पूरा करने का वीरा उठाते हैं और इसे पूरा जरूर करेंगे।

0 Response to " "घर-घर में दिया जलाना व घर-घर सनातन" करनी सेना का है सपना"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article