वीर अब्दुल हमीद भवन चतरा को अपने फंड से अविलंब दो तल्ला बनाएंगे : मंत्री सत्यानंद भोक्ता

वीर अब्दुल हमीद भवन चतरा को अपने फंड से अविलंब दो तल्ला बनाएंगे : मंत्री सत्यानंद भोक्ता


बिहार के तर्ज पर दर्जी आर्टिजन विकास समिति झारखंड सरकार अविलंब गठन करे : अली इमाम भारती 


रिपोर्ट :विश्वमोहन चौधरी"सन्त" द्वारा


चतरा (झारखंड) वीर अब्दुल हमीद फाउंडेशन व इदरीसिया दर्जी फेडरेशन जिला चतरा झारखंड के तत्वावधान में चतरा शहर के प्रसिद्ध नगर भवन में भारत पाक जंग के अमर शहीद परमवीर चक्र विजेता वीर अब्दुल हमीद सम्मान समारोह आयोजित किया गया।जिसकी अध्यक्षता मोहम्मद शमीम इदरीसी अध्यक्ष इदरीसिया दर्जी फेडरेशन जिला चतरा झारखंड व संचालन वरिष्ठ पत्रकार मामून रशीद ने की।कार्यक्रम का उद्घाटन वीर अब्दुल हमीद फाउंडेशन व इदरीसिया दर्जी फेडरेशन के संस्थापक सह राष्ट्रीय अध्यक्ष अली इमाम भारती,ममता देवी  जिला परिषद अध्यक्ष चतरा झारखंड,

वीर अब्दुल हमीद फाउंडेशन के राष्ट्रीय महासचिव डॉक्टर मुर्तजा सलमानी चतरा झारखंड,मोहम्मद शमीम इदरीसी जिलाध्यक्ष इदरीसिया दर्जी फेडरेशन जिला चतरा झारखंड,शारदा देवी राजद महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष चतरा आदि समेत अन्य गणमान्य के हाथों दीप जलाकर उद्धाटन किया गया।कार्यक्रम का आगाज कारी शहीद की तिलावत ए कुरआन से हुआ।जबकि 13 साल की छोटी बच्ची सिद्दीका नाज ने वीर अब्दुल हमीद की गाथा बयान कर सबका दिल जीत लिया।जबकि कार्यक्रम में कवि नन्द किशोर ठाकुर ने वीर अब्दुल हमीद पर गीत पेश किए।वहीं कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वीर अब्दुल हमीद फाउंडेशन के संस्थापक सह राष्ट्रीय अध्यक्ष अली इमाम भारती ने कहा कि झारखंड सरकार बिहार की तर्ज पर अविलंब दर्जी आर्टिजन विकास समिति का गठन करे।दर्जी समाज को सत्ता में भागीदारी दें।कार्यक्रम में मौजूद झारखंड सरकार के मंत्री सत्यानंद भोक्ता से चतरा में बने वीर अब्दुल हमीद भवन को फंड देकर दो तल्ला बनाने,बिहार की तरह झारखंड में भी सरकार द्वारा वीर अब्दुल हमीद का शहादत दिवस राजकीय सम्मान के साथ मनाने की जोरदार मांग की।वहीं वीर अब्दुल हमीद की शहादत को याद करते हुए उनकी वीर गाथा को शेर के माध्यम से प्रस्तुत किया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि झारखंड सरकार के श्रम नियोजन प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग झारखंड सरकार के मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने संबोधित करते हुए कहा कि वीर अब्दुल हमीद को शत शत नमन करते हैं।देश के लिए जो शहीद होते हैं उन पर पूरे देश को गर्व है।अच्छा काम को लोग जरूर याद करते है।हम प्रयास करेंगे कि चतरा का वीर अब्दुल हमीद भवन को दो तल्ला बनाया जाए।कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि चतरा जिला की जिला परिषद अध्यक्ष ममता देवी,चतरा जिला की राजद महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष शारदा देवी,सोशल एक्टिविस्ट बद्री प्रसाद वर्मा चतरा,चंद्र देव गोप जिला परिषद सदस्य चतरा,राजद के चतरा जिलाध्यक्ष विनय कुमार सिंह,मनसर वकील,अतीक मंसूरी,सुनील कुमार सिंहा,अर्जुन यादव,कृष्णा प्रसाद यादव,योगेन्द्र यादव,दिनेश गांधी,अहमद इदरीसी,हाजी हारून,मोहम्मद इश्तियाक,मोहम्मद अकबर इदरीसी हजारी बाग,मोहम्मद जसीम चतरा,मोहम्मद इरशाद गुमला,फजल रहमान, हाजी अयूब लोहर दग्गा,इदरीसिया दर्जी फेडरेशन के चतरा जिला के उपाध्यक्ष मोहम्मद सज्जाद हुसैन,इदरीसिया दर्ज़ी फेडरेशन वैशाली के जिला उपाध्यक्ष जमशेद आलम उर्फ प्यारे,इदरीसिया दर्ज़ी फेडरेशन जिला नवादा के सक्रिय सदस्य सफर आलम आदि समेत अन्य गणमान्य लोगों ने भी संबोधित किया।इससे पूर्व वीर अब्दुल हमीद,जय मंगल पांडे,नादिर अली शाह की तस्वीर पर माल्यार्पण कर एवं एक मिनट का मौन धारण कर श्रद्धापूर्वक श्रद्धांजली दी गई।जबकि कार्यक्रम में वीर अब्दुल हमीद फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अली इमाम भारती के हाथों चतरा जिला के सभी कार्य कर्ताओं समेत बिहार प्रदेश के मीडिया प्रभारी व मशहूर पत्रकार मोहम्मद शाहनवाज अता को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।वहीं कार्यक्रम के अंत में इदरीसिया दर्जी फेडरेशन के चतरा जिलाध्यक्ष मोहम्मद शमीम इदरीसी ने सभी अतिथियों और दूर दराज से आए लोगों का जो सुबह से हो रही बारिश के बावजूद कार्यक्रम को सफल बनाने में भरपूर योगदान दिया को धन्यवाद के साथ कार्यक्रम के समापन की घोषणा की।

0 Response to " वीर अब्दुल हमीद भवन चतरा को अपने फंड से अविलंब दो तल्ला बनाएंगे : मंत्री सत्यानंद भोक्ता "

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article