आयुक्त एवं आईजी ने डीएम, एसएसपी तथा नगर आयुक्त के साथ नासरीगंज से कंगनघाट तक छठ घाटों का किया निरीक्षण, तैयारियों का लिया जायजा

आयुक्त एवं आईजी ने डीएम, एसएसपी तथा नगर आयुक्त के साथ नासरीगंज से कंगनघाट तक छठ घाटों का किया निरीक्षण, तैयारियों का लिया जायजा

 

श्रद्धालुओं एवं छठव्रतियों के लिए घाटों पर उपलब्ध रहेगी सभी बुनियादी सुविधाएँ, युद्ध स्तर पर तैयारी चल रही हैः आयुक्त

--------------------------------------


आयुक्त एवं आईजी ने कहाः विधि-व्यवस्था संधारण सरकार की सर्वाेच्च प्राथमिकता; उत्कृष्ट भीड़-प्रबंधन, सुदृढ़ सुरक्षा-व्यवस्था एवं सुचारू यातायात प्रबंधन के लिए सभी पदाधिकारी सजग एवं तत्पर रहें 

---------------------------------------


पटना, सोमवार, दिनांक 30.10.2023ः आयुक्त, पटना प्रमंडल, पटना श्री कुमार रवि एवं पुलिस महानिरीक्षक, केन्द्रीय प्रक्षेत्र, पटना श्री राकेश राठी द्वारा आज जिलाधिकारी, पटना डॉ. चन्द्रशेखर सिंह, वरीय पुलिस अधीक्षक, पटना श्री राजीव मिश्रा, नगर आयुक्त, पटना नगर निगम श्री अनिमेष कुमार पराशर एवं अन्य वरीय पदाधिकारियों के साथ छठ महापर्व, 2023 की तैयारियों एवं व्यवस्था का जायजा लेने के लिए विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण किया गया। भारतीय अन्तर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण के आरओ पैक्स वेसेल एमवी स्वामी परमहंस से दीघा स्थित बिंदटोली घाट से प्रारंभ कर दानापुर के नासरीगंज घाट होते हुए वापस जेपी गंगा सेतु घाट से पटना सिटी के कंगन घाट तक छोटे-बड़े सभी घाटों का निरीक्षण किया गया तथा तैयारियों का जायजा लिया गया। इसके बाद गायघाट से सड़क मार्ग द्वारा शहर के विभिन्न इलाकों का स्थलीय निरीक्षण किया गया तथा मार्गों में छठव्रतियों एवं श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए किए जा रहे व्यवस्था का जायजा लिया गया। विदित हो कि आरओ पैक्स वेसेल एमवी स्वामी परमहंस एक पैसेंजर वेसल है जिसका प्रबंधन बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम लिमिटेड द्वारा किया जा रहा है 


07ः50 बजे पूर्वाहन बिंदटोली घाट से प्रारंभ कर दीघा पाटीपुल घाट, शिवा घाट, रामजीचक नहर घाट, रामजीचक बाटा घाट, जहाज घाट, नारियल घाट, फक्कड़ महतो घाट, नकटा दियारा घाट, नासरीगंज एवं फिर वापस जेपी सेतु पश्चिमी घाट, मीनार घाट, दीघा पोस्ट ऑफिस घाट, जेपी सेतु पूर्वी घाट, गेट नं. 93, गेट नं 88, गेट नं 83 (संत माईकल हाई स्कूल के बगल की गली) घाट, बालुपर घाट, कुर्जी घाट, एलसीटी घाट, राजापुर पुल घाट, पहलवान घाट, कलेक्टोरेट घाट, महेन्द्रू घाट, मिश्री घाट, जजेज घाट-अदालत घाट, काली घाट, कदम घाट, पटना कॉलेज घाट, कृष्णा घाट, गाँधी घाट, गोलकपुर बालू घाट-बरहरवा घाट, पटना लॉ कॉलेज घाट, रानी घाट, गुलबी घाट, बीएनआर घाट, घघा घाट, नरकट घाट, गायघाट होते हुए 10ः30 बजे पूर्वाहन कंगन घाट तक एक-एक कर सभी घाटों का आयुक्त श्री रवि एवं आईजी श्री राठी द्वारा निरीक्षण किया गया। सभी अधिकारी पुनः कंगन घाट से वेसेल से वापस गायघाट आए। वहां आयुक्त एवं आईजी द्वारा गायघाट, करनाल गंज घाट/जुडिशियल एकेडमी घाट, भद्र घाट सहित अन्य कई घाटों का पैदल स्थलीय निरीक्षण किया गया तथा अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया गया। इसके बाद आयुक्त एवं आईजी ने पटना सिटी  एवं पटना सदर अनुमंडल क्षेत्रों में छठ मार्गों पर किए जा रहे तैयारियों का जायजा लिया।


यह निरीक्षण 3 घंटे से अधिक समय तक चला। स्टीमर से लगभग 23 किलोमीटर एवं स्थल मार्ग से लगभग 25 किलोमीटर कुल 48 किलोमीटर की दूरी तय की गई। 75 से अधिक घाटों पर की जा रही तैयारियों का जायजा लिया गया।


डीएम डॉ. सिंह, एसएसपी श्री मिश्रा एवं नगर आयुक्त श्री पराशर ने आयुक्त श्री रवि तथा आईजी श्री राठी के संज्ञान में जिला प्रशासन एवं नगर निगम द्वारा की जा रही तैयारियों को लाया। अधिकारियों ने कहा कि सभी सेक्टर पदाधिकारी एवं सेक्टर पुलिस पदाधिकारी घाटों पर मुस्तैद हैं। 24X7 तैयारी की जा रही है। इसे ससमय कर ली जाएगी।


जल संसाधन विभाग के अधीक्षण अभियंता द्वारा आयुक्त श्री रवि के संज्ञान में लाया गया कि विगत वर्ष की तुलना में इस वर्ष गंगा नदी में पानी का स्तर कम है। गंगा नदी का जलस्तर आज सुबह 06ः00 बजे दीघा घाट पर 44.91 मीटर एवं गाँधी घाट पर 44.22 मीटर था। औसतन 10 सेंटीमीटर प्रतिदिन जलस्तर कम हो रहा है। सभी तथ्यों को ध्यान में रखते हुए छठ के समय तक लगभग एक मीटर अर्थात सवा तीन फीट जलस्तर कम होने की संभावना है। आयुक्त श्री रवि ने अधिकारियों को निदेश दिया कि जलस्तर पर लगातार नज़र रखें। सभी घाट पर सुरक्षात्मक बैरिकेडिंग एवं साइनेज लगाया जाए। बैरिकेडिंग मानकों के अनुरूप रखना सुनिश्चित करें। खतरनाक घाटों को चिन्हित करते हुए लाल रंग के कपड़ा से घेर दें ताकि श्रद्धालु उधर न जाएं। सभी घाटों पर बड़े-बड़े अक्षरों में घाटों का नाम एवं वाच टावरों तथा अन्य सुरक्षात्मक संरचनाओं का नम्बरिंग करने का निदेश दिया गया। एनडीआरएफ एवं एसडीआरएफ टीम की तैनाती करने के साथ सम्पूर्ण आपदा प्रबंधन तंत्र को 24X7 क्रियाशील रखने का निदेश दिया गया।


आयुक्त श्री रवि ने कहा कि छठव्रतियों एवं श्रद्धालुओं के लिए घाटों पर एवं मार्गों में सभी बुनियादी सुविधाएँ उपलब्ध रहेंगी। युद्धस्तर पर सभी तैयारी की जा रही है। पुरूष एवं महिला के लिए अलग-अलग शौचालय, स्वच्छ पेयजल, चेंजिंग रूम, व्रतियों के ठहरने हेतु शेड, घाटों के बाहर वाहन पार्किंग की बेहतर सुविधा रहेगी। पार्किंग स्थल पर बैरिकेडिंग/ड्रॉप गेट की व्यवस्था रहेगी।


आयुक्त श्री रवि ने कहा कि घाटों के पास एवं सम्पर्क पथ में समुचित संख्या में वाच टावर की स्थापना की जाएगी घाटों पर नियंत्रण कक्ष कार्यरत रहेगा। ध्वनि-विस्तारक यंत्र एवं स्थायी तथा अस्थायी सीसीटीवी कैमरा का अधिष्ठापन किया जाएगा।

आयुक्त श्री रवि ने कहा कि घाटों पर जाने के लिए एप्रोच रोड सुचारू एवं अवरोध मुक्त रहेगा। घाटों पर उत्कृष्ट सफाई एवं प्रकाश-व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है। नगर निगम द्वारा सभी वार्डों में नई स्ट्रीट लाईट लगाई जा रही है। इसके लिए विशेष टीम तैनात किया गया है। उन्होंने कहा कि विद्युत विभाग द्वारा घाटों के आस-पास एवं सम्पर्क पथ में अवस्थित विद्युत तारों को व्यवस्थित रखा जाएगा। सभी छठ घाटों पर विद्युत कर्मियों एवं तकनीशियनों की टीम तैनात रहेगी।


आयुक्त श्री रवि एवं आईजी श्री राठी ने कहा कि छठ महापर्व, 2023 के अवसर पर विधि-व्यवस्था संधारण सरकार की सर्वाेच्च प्राथमिकता है। उत्कृष्ट भीड़-प्रबंधन, सुदृढ़ सुरक्षा-व्यवस्था एवं सुचारू यातायात प्रबंधन के लिए सभी पदाधिकारी सजग एवं तत्पर रहें। 


इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, पटना श्री तनय सुल्तानिया, नगर पुलिस अधीक्षक, (मध्य) श्री वैभव शर्मा, प्रमंडलीय आयुक्त के सचिव श्री प्रीतेश्वर प्रसाद, अपर नगर आयुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी पटना सदर, दानापुर, पटना सिटी, अपर समाहर्ता, आपदा प्रबंधन, अपर जिला दंडाधिकारी, विधि-व्यवस्था, अधीक्षण अभियंता, जल संसाधन विभाग एवं अन्य भी उपस्थित थे।




0 Response to " आयुक्त एवं आईजी ने डीएम, एसएसपी तथा नगर आयुक्त के साथ नासरीगंज से कंगनघाट तक छठ घाटों का किया निरीक्षण, तैयारियों का लिया जायजा"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article