राजद अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश पदाधिकारियों की सुची जारी: डाॅ0 अनवर आलम
पटना 30 अक्टूबर 2023
राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री लालू प्रसाद के निर्देशानुसार, उपमुख्यमंत्री श्री तेजस्वी प्रसाद यादव के विचारोंनुरुप प्रदेश अध्यक्ष श्री जगदानंद सिंह के द्वारा सूची को स्वीकृति प्रदान किये जाने के उपरांत राजद अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ नवाज आलम उर्फ अनवर आलम ने राजद अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश पदाधिकारियों की सूची जारी कर की है। जिसमें 06 उपाध्यक्ष, 32 प्रदेश महासचिव , 29 प्रदेश सचिव का मनोनयन किया गया है।
इस आशय की जानकारी प्रदेश राजद के प्रवक्ता एजाज अहमद ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी है। इन्होंने बताया कि प्रदेश कमेटी में मुस्लिम समाज के अलावा ईसाई , सिख, बौद्ध,जैन समाज सहित सभी का संगठन में समावेश किया गया है।
इन्होंने बताया कि प्रदेश पदाधिकारियो की सूची निम्न प्रकार हैरू उपाध्यक्ष सरदार अमरेंद्र सिंह संजू, एसके डेविड (क्रिश्चियन), मोहम्मद रजाउर रहमान अंसारी, हाजी मोहम्मद सरवर आलम इंजीनियर नैयर अहमद,
प्रदेश महासचिव रवीश कुमार जैन लीजो एम वरघेसे, डॉ पवन अग्रवाल, शाहीन तारिक खातुन, प्रोफेसर अमानुल्लाह, मोहम्मद अयूब अंसारी, प्रशांत कुमार जैन, मो0 अशफाक, मो0 जाहिद हुसैन, पाले खान, जावेद अली अख्तर अंसारी, मौलाना मोख्तार अली कासिमी, मो0 शाबान, मो0 जावेद, मो0 अजहर शेख, मो0 महफुज अंसारी, मो0 मुस्तकीमदीन, मो0 रफी हैदर, अरशद अली खान, एहसानुल हक चुन्ने, इश्तियाक खान, मो0 समीर आलम, नासीर अली जाफरी, ई0 सफदर अली, असद राजा, मो0 गालिब शाहीन, मो0 अर्स, सैयद आमीर हसनैन, मो0 जसीम, हबीब वारसी, मो0 आसिफ आलम, मो0 वसीमउल हक उर्फ मुन्ना,
प्रदेश सचिव मो0 समशुल हक अंसारी, आसिफ नवाज, मो0 अनवर हुसैन, मो0 मेराज आलम, मो0 सौकत मंसुरी, मो0 मुस्तफा, मो0 जमशेद आलम मंसुरी, मो0 हसीब खान, मो0 जावेद अहमद मंसुरी, मो0 अयाज अली, मो0 तसौर हुसैन उर्फ बम्मी, मो0 आसिफ एकबाल लड्डू, दानिश मो0 जौहर, मो0 सरफराज अहमद, मो0 मुख्तार आलम, मो0 इसलाम अंसारी, हाजी मुमताज हुसैन, रेयाज अंसारी, सैयद साह बुरहानदीन अहमद, नसरूदीन अंसारी, मीर रिजवान, हामिद कुरैशी, मोहम्मद जुबैर, रमीज राजा, मो0 असदुल्लाह जावेद, मो0 मेराज खान, अबु मोहम्मद अंसारी, मो0 फजलूर रहमान उपरोक्त सभी प्रदेश के पदाधिकारी बनाये गये हैं।
प्रवक्ता एजाज अहमद ने बताया कि श्री लालू प्रसाद और उपमुख्यमंत्री श्री तेजस्वी प्रसाद यादव के द्वारा अल्पसंख्यक समाज के हित में जो कार्य किये गये हैं उसका प्रचार प्रसार करने और संगठन के प्रदेश अध्यक्ष अनवर आलम के द्वारा जो कार्यक्रम निर्धारित किये जायेंगे उसे सभी पदाधिकारी मनोयोग से पार्टी के विचारों के साथ अल्पसंख्यक समाज के बीच राज्य सरकार के द्वारा जो कार्य किये जा रहे हैं उसका प्रचार प्रसार तथा अल्पसंख्यक समाज के हितों में पार्टी को मजबूती प्रदान करने के लिए बेहतर ढंग से कार्य करेंगे।
0 Response to " राजद अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश पदाधिकारियों की सुची जारी: डाॅ0 अनवर आलम"
एक टिप्पणी भेजें