
नैय्यर अहमद को पुनः दी गई राजद अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी
गया। ज़िला के रहने वाले सैय्यद नैय्यर अहमद को राष्ट्रीय जनता दल पार्टी के द्वारा एक बार फिर से बिहार प्रदेश का अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ उपाध्यक्ष की जिम्मेवारी दी गई। इसकी जानकारी सोमवार को नैय्यर अहमद ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि मुझे राजद पार्टी के द्वारा विश्वास करते हुए दूसरी बार अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई है। उन्होंने बताया कि पार्टी द्वारा दी गई जिम्मेदारी को मैं ईमानदारी पूर्वक निर्वहन करूंगा,और पार्टी विस्तार के लिए मजबूती से काम करूंगा। इसके लिए डोर टू डोर जाऊंगा और पार्टी को मजबूत बनाऊंगा। पुनः जिम्मेदारी के लिए राजद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ,उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव,प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद प्रसाद सिंह,अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष जनाब नवाज़ आलम उर्फ अनवर आलम साहब,गया प्रभारी मंत्री इसराइल मंसूरी,सहकारिता मंत्री डॉक्टर सुरेंद्र प्रसाद यादव जी,कृषि मंत्री कुमार सर्वजीत प्रवक्ता एजाज अहमद,आसिफ आलम साहब समेत पार्टी के अन्य पदाधिकारियों का आभार व्यक्त किया है। इधर सैय्यद नैय्यर अहमद साहब को अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष की पुनः जिम्मेदारी मिलने के बाद बधाई देने का सिलसिला जारी है।
0 Response to "नैय्यर अहमद को पुनः दी गई राजद अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी"
एक टिप्पणी भेजें