*RSS की पाठशाला देश की संसद में नहीं चलेगी: नजरे आलम*
*भाजपा सांसद बिधुड़ी की सदस्यता रद्द कर जेल में डाला जाए: बेदारी कारवाँ*
कोलकाता- पार्लियामेंट की नई इमारत में भी भाजपाई अपनी छाप नहीं छोड़ पा रहे। लोकतंत्र के सबसे बड़े मंदिर में भाजपाईयों का दिमागी संतुलन काबू में नहीं है। भाजपा के सड़क छाप सांसद बिधुड़ी ने जिस तरह से ऑन रिकार्ड एक मुस्लिम समुदाय के सांसद को भद्दी भद्दी गालियाँ दी है उससे न सिर्फ नई इमारत का अपमान हुआ बल्कि देश की 140 करोड़ आबादी का सर शर्म से झुक गया है। ऑल इंडिया मुस्लिम बेदारी कारवाँ के राष्ट्रीय अध्यक्ष नजरे आलम ने बिधुड़ी पर नाराजगी जताते हुए कहा के RSS की पाठशाला किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। नजरे आलम ने आगे कहा के ऐसा लग रहा है 2024 के चुनाव पहले भाजपाई बौखला गए हैं और हार का डर सताने लगा है इसलिए भाजपा के अधिकतर सांसद अपना दिमागी संतुलन खो चुके है। RSS की पाठशाला अब देश की संसद में, हरगिज नहीं चलेगी, अगर इसे नहीं रोका गया, मांसिक रोगी सांसद को बर्खास्त कर जेल में नहीं डाला गया तो निश्चित रूप से भारत और कमजोर होगा। अगर RSS भाजपा के सहयोग से देश का टुकड़ा करने का ख्वाब देख रही है तो उसे हम कभी पूरा होने नहीं देंगे। ये देश 140 करोड़ भारतीय नागरिकों का है किसी एक के बाप की जागीर नहीं है जो जब चाहे जिसे चाहे गालियाँ बक दे। भारत का संविधान सभी को बराबर का अधिकार देता है फिर कोई सड़क छाप व्यक्ति किसी भी भारतीय नागरिकों को अपशब्द कैसे बोल सकता है, किसी के धार्मिक मामले पर आपत्तिजनक शब्द का प्रयोग कैसे कर सकता है। 24 घंटे से अधिक होने को है अबतक भाजपाई सांसद पर कार्रवाई क्यों नहीं की गई? कहां हैं लोकसभा के स्पीकर महोदय? क्या भाजपाई सांसद पर कार्रवाई इसलिए नहीं करेंगे के जिसको दिया गया वह मुस्लिम समुदाय से है। अगर ऐसा है तो यह देश के लिए अतिदुर्भाग्यपूर्ण है।
0 Response to " *RSS की पाठशाला देश की संसद में नहीं चलेगी: नजरे आलम*"
एक टिप्पणी भेजें