*"चंड़ी वाहिनी" ने किया अध्यक्ष मनोनीत*
जितेन्द्र कुमार सिन्हा, पटना, 16 सितम्बर ::
"राम जानकी प्रगति सेवा संस्थान" की "चंडी वाहिनी" की संस्थापिका सह राष्ट्रीय अध्यक्ष अर्पणा बाला ने बताया कि "चंडी वाहिनी" ने फतुहा प्रखण्ड (पटना) की उपासना कुमारी को, चंडी प्रखण्ड (नालन्दा) की अनीता देवी को और पटना नगर निगम के वार्ड 66 की संतोषी कुमारी को "चंड़ी वाहिनी" का अध्यक्ष मनोनीत किया है।
मनोनयन के बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष अर्पणा बाला ने अपने-अपने क्षेत्र के लिए समिति गठित करने हेतु प्रस्ताव समर्पित करने का सभी अध्यक्षों को निर्देश दिया है।
उन्होंने बताया कि "चंड़ी वाहिनी" के कार्यालय प्रभारी शाकम्भरी ने इस संदर्भ में मीडिया को सूचित करने के लिए प्रेस विज्ञप्ति जारी करेगी। मनोनीत पदाधिकारियों को मनोनयन पत्र भी रविवार को हस्तगत कराया जायेगा।
0 Response to " *"चंड़ी वाहिनी" ने किया अध्यक्ष मनोनीत*"
एक टिप्पणी भेजें