यूनाइटेड ब्लड बैंक सोसायटी के द्वारा अंकुश सर के जन्मदिन पर भव्य रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन

यूनाइटेड ब्लड बैंक सोसायटी के द्वारा अंकुश सर के जन्मदिन पर भव्य रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन

 

UNITED HEALTH & WELFARE TRUST टीम के द्वारा अंकुश सर के जन्मदिव्स पर किसान कोल्ड स्टोरेज, मुसल्लाहपुर हाट पटना में 12  अगस्त 2023 को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया

जिसमें 273 रक्तविरो एवम रक्तवीरंगाओं ने रक्तदान किया ।

रक्तदान शिविर  का उद्घाटन पद्मश्री से सम्मानित आर के सिन्हा सर, अंकुश सर एवम सीआईडी के (pb) डायरेक्टर  बीके चौधरी सर, एम्स ब्लड बैंक के इंचार्ज डॉ नेहा सिंह, निरामया ब्लड बैंक के डायरेक्टर राकेश रंजन जी  ने दीप प्रज्वलित करके किए।उद्घटनाकर्ता ने कहा की इस तरह के रक्तदान शिविर से बहुत असहाय लोगों को आसानी से मदद की जा सकती हैं।

और समाज के लोगों को इस तरह का कार्यक्रम हमेशा करते  रहना चाहिए ।

यूनाइटेड हेल्थ एंड वेलफेयर ट्रस्ट टीम अभी तक 7 हजार से ज्यादा  असहाय पेशेंट लोगों को रक्त से मदद मिली हैं

यूनाइटेड हेल्थ एंड वेलफेयर ट्रस्ट टीम के सदस्य अमरजीत कुमार, पुष्पलाता कुमारी,सत्यदीप पाठक,आमोद कुमार ,राजेश गुप्ता, रंजना मेहता,फिरोज अख्तर,मुकुल चौधरी,राहुल आनंद,मनोज मंडल,राखी कुमारी,नईम खान,प्रिंस सिंह , प्रेम,मनोज,पिंटू कुमार,एंकर रंजन जी,सुधांशु ,रवि मेहता, आलोक आजाद,अभिषेक एवं समाजसेवी आनंद त्रिवेदी मौजूद रहें।

0 Response to "यूनाइटेड ब्लड बैंक सोसायटी के द्वारा अंकुश सर के जन्मदिन पर भव्य रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article