हुसैनगंज महिला फुटबालरों ने प्लेयर रानी खातून के निधन पर जताया शोक।

हुसैनगंज महिला फुटबालरों ने प्लेयर रानी खातून के निधन पर जताया शोक।


हुसैनगंज के फुटबॉल क्लब कि खिलाड़ी के निधन पर साथी खिलाड़ीयों में छाया ग़म का मातम।

हुसैनगंज। 

 प्रखंड क्षेत्र के खोदाईबारी गांव में स्थित मदर टेरेसा महिला क्लब कि यंग प्लेयर रहीं रानी खातून के आकस्मिक निधन से पूरी महिला फुटबॉल टीम एवं खेल प्रेमियों, जनप्रतिनिधियों में शोक कि लहर दौड़ गई। जहां जिले के महिला खिलाड़ियों ने साथी के आकस्मिक निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया। उस महिला खिलाड़ी के आत्मा की शांति के लिए सोमवार कि शाम खोदाईबारी खेल मैदान पर  मदर टेरेसा क्लब के सभी महिला खिलाड़ियों ने पांच मिनट का मौन रख कर स्वर्ग के लिए प्रार्थना किया। वहीं खोदाईबारी खेल मैदान पर आयोजित शोकसभा में खिलाड़ियों द्वारा साथी खिलाड़ी के निधन को जिले के लिए अपूर्णीय क्षति बताते हुए गहरा दु:ख व्यक्त किया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार खोदाईबारी के ऐनूल हक़ शाह व नशीमा खातून के 4 पुत्रियों एवं एक पुत्र में चौथे नम्बर कि पुत्री थी मृतक रानी खातून,जो काफी पढ़ने और खेलने में होनहार थी,जिसकी तबीयत पिछले माह डेंगू मच्छर के काटने से बिगड़ गई। जहां कोलकाता में इलाज़ के क्रम में रविवार कि रात्रि महिला फुटबॉल खिलाड़ी रानी खातून ने अंतिम सांस लिया।यह खबर मिलते ही परिवार एवं साथी खिलाड़ियों में मातम छा गया।शोकसभा को संबोधित करते हुए एम टी के कोच सोहन लाल ने बताया कि रानी खातून बहुमुखी प्रतिभा के धनी खिलाड़ीयों में से थी।जो सुलझे हुए खिलाड़ीयों में स्किल्ड व मिल्ड फिलडर के रूप में खेलने के लिए जानी जाती थी।इस खिलाड़ी कि भरपाई कभी भी नहीं कि जा सकती है।शोक सभा व्यक्त करने वालों में प्रमुख प्रतिनिधि रिजवान अहमद,पूर्व प्रमुख बाबूदीन आजाद,राजद नेता शैलेंद्र कुमार,सरपंच प्रतिनिधि शम्भू सिंह,पूर्व सरपंच प्रतिनिधि राज मोहन यादव,तनवीर अहमद,दुलारे बाबू,बब्लू खान,समसाद अली,महिला फुटबॉल खिलाड़ीयों में मुस्कान खातून,अबीबा परवीन,पूजा यादव,नेहा शर्मा,मुन्नी पटेल,चांदनी कुमारी,रूबी यादव, गोल्डी कुमारी,निकिता,सहित अन्य साथियों में शोक कि लहर दौड़ गई।जहां रानी खातून के आत्मा के शांति के लिए खोदाईबारी खेल मैदान पर शाम 4 बजे टीम के सभी महिला खिलाड़ियों ने मौन रखते हुए भावुक हो गईं। सभी खिलाड़ी मैदान पर ही रोने बिलखने लगी। जहां टीम के ट्रेनर व अन्य लोगों ने धांधस बंधवाया।

0 Response to " हुसैनगंज महिला फुटबालरों ने प्लेयर रानी खातून के निधन पर जताया शोक।"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article