*कलाकारों ने बिखेरी अपना जलवा*
जितेन्द्र कुमार सिन्हा, पटना, 24 अगस्त ::
सावन के अवसर पर "श्रावणी मेला महोत्सव" का आयोजन जिला प्रशासन की ओर से मुजफ्फरपुर के राम दयालु सिंह महाविद्यालय में चल रहा है। उस मेला में लोगों के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने के लिए मंच तैयार है और प्रतिदिन कलाकारों का जलवा दिखाया जा रहा है। इसी क्रम में रविवार को यह मौका "साकार कला कृति" को मिला।
"साकार कला कृति" के कलाकारों ने संगीत गायन के क्षेत्र में अपना जलवा बिखेरा। इनके टीम के गायक मुन्ना पंडित और गायिका गुड़िया गिरी ने धमाकेदार गायन प्रस्तुत कर खूब तालियां बटोरी। ऑन्स मोर की मांग होने लगी।
दर्शकों के मांग को देखते हुए मुन्ना पंडित और गुड़िया गिरी ने "ए गणेश के मम्मी" गायन कर लोगों को भक्तिमय बना दिया। इस गायन में नाल वादक - छोटू कुमार, ऑर्गन - सुमन कुमार, पैड -मंटू कुमार, और टीम को - ओडिनेटर राधा सिन्हा थे। साकार कला कृति के सचिव सवीर भी उपस्थित थे।
0 Response to " *कलाकारों ने बिखेरी अपना जलवा*"
एक टिप्पणी भेजें