*राजकीय तिब्बी कॉलेज एवं अस्पताल में 97 वं कॉलेज स्थापना दिवस मनाया गया*

*राजकीय तिब्बी कॉलेज एवं अस्पताल में 97 वं कॉलेज स्थापना दिवस मनाया गया*


दिनांक 12  अगस्त 2023 को राजकीय तिब्बी कॉलेज एवं अस्पताल कदमकुआ पटना में कॉलेज स्थापना दिवस समारोह आयोजित किया गया जिसमे मुख्य अतिथि  मो *जमा खान* ( अल्पसंख्य कल्याण मंत्री बिहार सरकार) उपस्थित हुए I माननीय मंत्री महोदय ने बच्चों को संबोधन करते हुए कहा ये कोई राजनीति मंच नहीं हैं इसलिए मैं इतना ही कहूंगा आप खूब मेहनत करने और ईमानदारी से पढ़े अपके पास सिर्फ मेहनत हैं और सफलता तो मेहनत से ही मिलती है, और अपनी भी जीवनी बताई और कहा मैं जिन्दगी में सिर्फ यही सीखा हु की आपकी मेहनत से कभी न कभी सफलता प्राप्त होगी और साथ ही  कॉलेज के प्राचार्य महोदय से कहा आपको जब मेरी जरूरत पड़े आप याद करे मैं और मेरी सरकार आपके साथ 24 घंटे खड़े रहेंगे I


वही कॉलेज के प्राचार्य डॉ *तौहीद किब्रिया* साहब ने संबोधित करते हुए  माननीय मंत्री महोदय जी का धन्यवाद किये और साथ ही बिहार सरकार का भी शुक्रिया अदा करते हुई कॉलेज की भी पुराने तौर तरीके को याद किये I

कॉलेज के प्रो. डॉ *तनवीर आलम* साहब ने संबोधित करते हुए माननीय मंत्री महोदय जी का धन्यवाद ज्ञापन किया, सरकार द्वारा कॉलेज की उपलब्धि को बताए और साथ ही मंत्री जी से निवेदन करने हुए कहे कि इस कॉलेज में सिर्फ 36 बेड का ही लड़को के लिए छात्रावास हैं, जब की कॉलेज में हिन्दुस्तान के किसी भी यूनानी कॉलेज से अधिक नामांकन हो रहा है, लगभग 500 UG छात्र और 90 PG छात्र हैं, छात्रों को छात्रावास की समस्या को ले कर परेशानी होती है इसलिए आप छात्रवास की समस्या को अपनी सरकार से निवेदन कर समाधान कर दिया जाए, इस कॉलेज में मध्यम वर्ग परिवार से भी नीचे के छात्र पढ़ते हैं, उनको प्राइवेट हॉस्टल में रहने पे बहुत खर्च आता है, तत्काल प्रभाव से इस समस्या का हल निकालना आवश्यक है, मानिए मंत्री जी ने आश्वाशन दिया के जल्द ही हम इसपे मीटिंग कर के हल ढूंढैंगे l


वहीं डॉ तनवीर आलम (व्याख्याता, कुल्लियत विभाग) ने कॉलेज की इतिहास का वर्णन और युनानी में बिहार की भूमिका पे अपनी बात रखी I


डॉ शमीम आलम (व्याख्याता, महियातुल अमराज विभाग) ने धन्यवाद ज्ञापन में  मंत्री महोदय जी का धन्यवाद व्यक्त किए और साथ ही कॉलेज के प्रोफ़ेसर, PG स्कॉलर, और UG छत्रों को भी शुक्रिया अदा करते हुए मंत्री जी से बिहार में और भी सरकारी युनानी कॉलेज के खोले जाने की अपील की I 

     

कॉलेज के अंजुमन खुदामुत्तिब ( स्टुडेंट यूनियन) के सचिन एव चार दिवसीय कार्यक्रम संचालक, *मो०  साहिल*  ने माननीय मंत्री महोदय जी का स्वागत करते हुए कॉलेज प्राचार्य, प्रोफ़ेसर, PG स्कॉलर, UG छात्रों का भी शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि आप सभी छात्र छात्राओं ने चार दिवसीय प्रोग्राम में हिस्सा लिया इससे कॉलेज में एक नए उत्साह और ऊर्जा का परवाह देखने को मिल रहा हैं, उन्होंने छात्रों के चौतरफा विकास के लिए समय समय पर इस परकार के कार्यक्रम करते रहने का आश्वाशन भी दिया.

   

कॉलेज स्थापना दिवस के मौके पर 4 दिवसीय कार्यकर्म के निरीक्षण की जिम्मेदारी डॉ राजकुमार चंदन, डॉ रजी अहमद, डॉक्टर नफीस इकबाल, डॉ अनस, डॉ नेजामुद्दीन, डॉक्टर फखरुल हक, डॉक्टर जमाल अख्तर एवं डॉक्टर नाजीबुर रहमान साहब की थी i


मंच का संचालक मो जगक्रिया ने किए, कार्यकर्म में मौजूद कॉलेज के डॉ जावेद, डॉ अफसर, डॉ अफीफा, डॉक्टर जुगनू, डॉ नईम, डॉ मस्कुर, डॉ फहद, डॉ अली मोनाजिर, डॉ नदीम, आदिल बेदर,मो हफीजुल्लाह, मो मुदसिर,मो इमरान, मो मसूदुर रहमान, मो अशरफ, नगमा प्रवीन, दानिया,मो अकीफ जमाल, हीना, सना समरीन, मो सौबन,मो इफ्तेखार,मो मजीद,मो इस्तेयाक, मो रमीज राजा,मो सादिक,मो मुन्नाजल,मो आलमगीर, नरगिस मो अरमान,मो एजाज,मो दानेगाजी, मो अजीजुल रहमान फैसल, तूबा खुर्शीद, शाइस्ता, दानिस्ता, जयनब, और लिपि– अशरफ बाबू, वामीक मुख्तार बाबू, अमित जी, अफरोज इत्यादि लोग मौजुद रहे, जिन्होंने इस प्रोग्राम को अदुत्य बना दिया !

0 Response to " *राजकीय तिब्बी कॉलेज एवं अस्पताल में 97 वं कॉलेज स्थापना दिवस मनाया गया*"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article