20 अगस्त को भारतीय विश्वकर्मा महासंघ का मुंगेर में जिला सम्मेलन का आयोजन
पटना। बुधवार को मुंगेर जिला के कौड़ा मैदान स्थित विवाह भवन में भारतीय विश्वकर्मा महासंघ की एक बैठक आहूत की गई। जिसकी अध्यक्षता मंटू शर्मा एवम संचालन बेबी चंकी ने की। बैठक में संगठन,सामाजिक सशक्ता, राजनीतिक भागीदारी,विश्वकर्मा समाज के दशा और दिशा बिंदूवार सभी बिंदुओं पर चर्चा की गई। दिवाकर शर्मा के द्वारा भारतीय विश्वकर्मा महासंघ के उद्देश्यों एवम सकल्पो को रखा गया। बैठक में सर्व सम्मति से 21 लोगो की जिला कमिटी बनाई गई। स्वर्णकार समाज से अनुरंजन ठाकुर उर्फ ललन ठाकुर,ओमप्रकाश ठाकुर,संतोष पोद्दार,कसेरा समाज से डब्लू कसेरा,विजय बरतनिया,संजय कसेरा,लोहार समाज से उत्तम शर्मा उर्फ इमफोल,अरविंद कुमार शर्मा,लव प्रकाश शर्मा एवम बढ़ई समाज से अशोक शर्मा,उत्तम शर्मा,मंटू शर्मा,योगेंद्र शर्मा,मनोहर शर्मा,विक्रम शर्मा,अनुज शर्मा,एडवोकेट शिवनंदन शर्मा,चंदन शर्मा,प्रमोद शर्मा कुम्हार समाज से लखन पंडित,मनोज पंडित,को कमिटी में जगह दी गई है एवम साथ ही 20 अगस्त 2023 रविवार को नगर भवन सभागार में जिला सम्मेलन करने की निर्णय ली गई। बैठक में जिला के कई प्रखंडों से विश्वकर्मा के सभी घटकों के सैकड़ों लोग उपस्थित थे।
0 Response to "20 अगस्त को भारतीय विश्वकर्मा महासंघ का मुंगेर में जिला सम्मेलन का आयोजन"
एक टिप्पणी भेजें