
*लेट्स इंस्पायर बिहार के अंतर्गत बिहार की 13वीं गार्गी पाठशाला पटना सिटी में स्थापित हुई
आज दिनांक 5/8/23 को पटना सिटी हाजीगंज स्थित अरोड़ा हाउस में लेट्स इंस्पायर बिहार के गार्गी अध्याय के अंतर्गत चल रही गार्गी पाठशाला के 13 वें केंद्र का उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया। बिहार के विभिन्न जिलों में महिलाओं के द्वारा संचालित गार्गी पाठशाला, *आईपीएस विकास वैभव जी के शिक्षादान से प्रेरित है जिसका मुख्य उद्देश्य वंचित वर्ग के बच्चों को मुख्यधारा से जोड़ना है ।लेट्स इंस्पायर बिहार अभियान में *निशुल्क शिक्षा* के माध्यम से समाज में योगदान देने वाले लोगों की सक्रिय भागीदारी से *पटना के 7 केंद्रों के साथ साथ, समस्तीपुर, खगड़िया, *मुज्जफरपुर, बेगूसराय,* और *दरभंगा* में भी गार्गी पाठशाला संचालित हो रही है जिसमें महिलाओ द्वारा शिक्षादान दिया जा रहा।
*इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आईपीएस विकास वैभव जी ने गार्गी पाठशाला के कार्य की सराहना करते हुए बिहार के भविष्य निर्माण में शिक्षा के महत्त्व पर प्रकाश डाला*
कार्यक्रम में डा. रब्बान अली, अनंत अरोड़ा, ओ पी सिंह, श्रीमति रीना अरोड़ा,अमित कुमार पाठक, आकाश वर्मा, डा. रमन किशोर, आमिर अहमद आशीष रंजन मौजूद रहें। अतिथियों का स्वागत विक्की सहनी और अनीता शर्मा ने किया। ध्न्यवाद ज्ञापन डा. प्रीति बाला ने किया।
0 Response to " *लेट्स इंस्पायर बिहार के अंतर्गत बिहार की 13वीं गार्गी पाठशाला पटना सिटी में स्थापित हुई"
एक टिप्पणी भेजें