फ्रेजर रोड में गिफ्टअस स्टोर का हुआ शुभारंभ

फ्रेजर रोड में गिफ्टअस स्टोर का हुआ शुभारंभ


पटना : बर्थडे, शादी या अन्य कोई उत्सव के लिए एक ही स्थान पर गिफ्ट्स उपलब्ध कराने के उद्देश्य से बुधवार को फ्रेजर रोड स्थित जगत ट्रेड सेंटर में गिफ्टअस स्टोर का शुभारंभ किया गया। इस स्टोर का उद्घाटन गिफ्टअस के संचालक गौरव गुंजन, पवन कुमार व अनिमेष झा के द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया। इस मौके पर उपस्थित गिफ्टअस के संचालक गौरव गुंजन ने कहा कि शादी हो या बर्थडे या अन्य कोई त्योहार सारे फंक्शन गिफ्ट के बिना अधूरे लगते हैं। आज के समय में गिफ्ट देने का चलन ज्यादा बढ़ गया है इसलिए हर सीजन में गिफ्ट शॉप में ग्राहकों की भीड़ रहती है। उन्होंने बताया कि गिफ्टअस से ग्राहक अपने पसंदीदा गिफ्ट अपने बजट के अनुसार खरीद सकते हैं। इस स्टोर में हर तरह के गिफ्ट्स आइटम्स मौजूद हैं जो ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित करेंगे। शुभारंभ के अवसर पर हम ग्राहकों को इस पूरे महीने 3000 तक की खरीदारी पर 500 रुपये तक की छूट दे रहे हैं। वहीं स्टोर के अन्य संचालक पवन कुमार ने बताया कि हमारा स्टोर ऐसे स्थान पर है जहाँ बड़ी संख्या में लोगों की आवाजाही है। हमने एक अच्छे इंटीरियर के साथ स्टोर की शुरुआत की है जहां ग्राहकों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए लेटेस्ट और ट्रेंडी गिफ्ट्स आइटम्स रखे गए हैं ताकि हर वर्ग के लोग अपने पसंद से खरीदारी कर सकें। उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य ग्राहकों को सही दाम में गिफ्ट आइटम्स बेचना, उनसे अच्छे से पेश आना और उनको गिफ्ट सेलेक्ट करने में मदद करना है। अगर आप अच्छा और किफायती दाम में सामान देते हैं तो बार - बार लोग आपके पास ही आएंगे। इस स्टोर में सैकड़ों गिफ्ट आइटम्स के साथ ही कस्टोमाइज्ड गिफ्ट्स भी ग्राहकों के लिए उपलब्ध हैं। इस अवसर पर गिफ्टअस के सभी कर्मचारियों सहित शहर के गणमान्य लोग मौजूद रहे।

0 Response to " फ्रेजर रोड में गिफ्टअस स्टोर का हुआ शुभारंभ"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article