ज्योतिपुंज फाउंडेशन ने जरूरतमंद बच्चों के बीच बांटी पाठ्य सामग्री
पटना ( 6 जुलाई, 2023 ) : सामाजिक संस्था ज्योतिपुंज फाउंडेशन ने गुरुवार को अदालतगंज स्थित पार्क के पास जरूरतमंद बच्चों के बीच पाठ्य सामग्री का वितरण किया। संस्था के संरक्षक डॉ. अभिषेक सिंह के नेतृत्व में दो सौ बच्चों के बीच कॉपी, स्लेट, पेंसिल, रबर, कटर, पेन, किताब, पेंटिंग बॉक्स, बिस्किट, हॉर्लिक्स पैकेट आदि का वितरण किया गया। मौके पर उपस्थित ज्योतिपुंज फाउंडेशन के संरक्षक डॉ. अभिषेक सिंह ने कहा कि शिक्षा पर सभी का अधिकार है। ऐसे बच्चे जो गरीबी के चलते पढ़ाई नहीं कर पा रहे हैं वैसे बच्चों को चिन्हित कर ज्योतिपुंज फाउंडेशन शिक्षा दिलाने में मदद करेगा। उन्होंने कहा कि देश के बेहतर भविष्य के लिए बच्चों को अच्छी शिक्षा और संस्कार देना हम सब की जिम्मेदारी है। शिक्षा के बिना समाज का विकास संभव नहीं है, जहां शिक्षित व्यक्ति होते हैं वही सभ्य समाज होता है। शिक्षा वह मजबूत ताकत है जिससे हम समाज को सकारात्मक बदलाव की ओर ले जा सकते हैं। डॉ. सिंह ने कहा कि हमारी संस्था सामाज के कल्याण हेतु हमेशा प्रयासरत रहती है। वंचित बच्चों को शिक्षा से जोड़ने के इस अभियान को हम आगे भी जारी रखेंगे ताकि समाज का हर बच्चा शिक्षित हो सके। इस अवसर पर ज्योतिपुंज फाउंडेशन के सभी सदस्य मौजूद रहे।
0 Response to " ज्योतिपुंज फाउंडेशन ने जरूरतमंद बच्चों के बीच बांटी पाठ्य सामग्री"
एक टिप्पणी भेजें