महिलाएं समाज के निर्माण की आधार होती है : मुकुल आनंद
पटना : रविवार को पटना स्थित होटल बुद्धा रेसिडेंसी सभागार में भारतीय विश्वकर्मा महासंघ के तत्वाधान में राज्यस्तरीय महिला संगोष्ठी संपन्न हुई। जिसकी अध्यक्षता पूर्व उपमहापौर बेबी चंकी एवं संचालन दिवाकर शर्मा ने किया। कार्यक्रम का शुभारंभ भारतीय विश्वकर्मा महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकुल आनंद के कर कमलों से भगवान विश्वकर्मा के तैल्यचित्र पर दीप प्रज्वलित कर पुष्पमाला अर्पित कर किया गया। आयोजको के द्वारा उपस्थित अतिथियों एवं मुख्य अतिथि आईएएस अंजली शर्मा का पुष्प माल्यार्पण कर अंग वस्त्रों से सम्मानित कर अभिनंदन एवं स्वागत किया गया। भारतीय विश्वकर्मा महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकुल आनंद ने संगोष्ठी को संबोधित करते हुए कहा विश्वकर्मा समाज आजादी से अब तक सामाजिक, आर्थिक, शैक्षणिक व राजनीतिक क्षेत्रों में हाशिए पर है जो विश्वकर्मा समाज के लिए दुर्भाग्यता है। आज वह समय आ गया है समाज की दशा और दिशा के लिए आप मातृत्व शक्ति को भी घर से सड़क पर निकलना होगा क्योंकि मौजूदा समय की चुनौतियों और महिला सुरक्षा को लेकर सरकार की नियत और नीति में विरोधाभास है। मुख्य अतिथि आईएएस अंजली शर्मा ने कहा कि आज आपलोगों ने जो सम्मान दिया है उसके लिए गौरवान्वित महसूस कर रही हूँ। महासंघ से निवेदन करूंगी की समाज के प्रतिभावान बच्चे जिसका संसाधन के अभाव में पढ़ाई की चैन टूट जाती है उन्हे हर संभव मंच सहयोग करे यही सच्ची सम्मान होगी। अध्यक्षीय संबोधन में बेबी चंकी ने कहा की विश्वकर्मा समाज को आवाज देने वाले कोई नेता नहीं है जो आपके आवाज को बुलंद करे। आज इस मंच के माध्यम से आप लोगों को आश्वस्त करती हूँ भारतीय विश्वकर्मा महासंघ ने विश्वकर्मा समाज की हक अधिकार एवं राजनीतिक भागीदारी के लिए जन आंदोलन लोकसभा चुनाव 2024एवं विधानसभा चुनाव 2025 मिशन के साथ शुरू कर दी है। मौके पर सुजाता शर्मा, भावना शर्मा, दिवाकर शर्मा, रिंकू शर्मा, आकांक्षा शर्मा, गुड़िया शर्मा, पूर्व जिला पार्षद मीना देवी, पूर्व जिला पार्षद शीला प्रजापति, अधिवक्ता हेमलता शर्मा, रंजन शर्मा, प्रो. बबिता शर्मा आदि कई वक्ताओं ने अपने अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में सैकड़ों विश्वकर्मा समाज महिलाऐं थी।
0 Response to "महिलाएं समाज के निर्माण की आधार होती है : मुकुल आनंद"
एक टिप्पणी भेजें