माता प्रभा देवी के दसवीं पुण्यतिथि के अवसर पर प्रभा आरोग्य फाउंडेशन के द्वारा  भूसौला, दानापुर में 100 वाँ  निःशुल्क ग्रामीण स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया

माता प्रभा देवी के दसवीं पुण्यतिथि के अवसर पर प्रभा आरोग्य फाउंडेशन के द्वारा भूसौला, दानापुर में 100 वाँ निःशुल्क ग्रामीण स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया


आज दिनांक 23 जुलाई रविवार को माता प्रभा देवी के दसवीं पुण्यतिथि के अवसर पर प्रभा आरोग्य फाउंडेशन के द्वारा  भूसौला, दानापुर में 100 वाँ  निःशुल्क ग्रामीण स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।

शिविर का उद्घाटन *लेट्स इंस्पायर बिहार* अभियान के जनक आई. पी. एस. श्री विकास वैभव के द्वारा किया गया।

इस अवसर पर सभा को सम्बोधित करते हुए श्री विकास वैभव ने कहा किलेट्स इंस्पायर बिहार के जीवक अध्याय से जुड़े डॉक्टर रमण किशोर एवं उनके टीम के द्वारा लगातार सौ स्वास्थ्य शिविर का आयोजन आपमें में अनूठा है।  

सभा को सम्बोधित करते हुए  डॉक्टर रमण किशोर ने अपने टीम के सभी साथियों का धन्यवाद करते हुए ये कहा कि इस स्वास्थ्य शिविर का मुख्य उद्देश्य जाँच के द्वारा शुरुआत के दिनों में  बीमारियों का पता लगा कर उसका इलाज़ शुरू करवाना है ताकि बीमारी जानलेवा ना हो।

अभी तक 100 स्वास्थ्य शिविर द्वारा लगभग ग्यारह हज़ार मरीज़ो का निःशुल्क इलाज़ एवं परामर्श दिया गया है।

आज के स्वास्थ्य शिविर में नेत्र रोग विशेषज्ञ, स्त्री रोग विशेषज्ञ, शिशु रोग विशेषज्ञ, जनरल फिजिशियन, जनरल सर्जन, इ. एन. टी, दन्त रोग विशेषज्ञ उपस्थित रहे।

इस अवसर पर अथिति के रूप में गौरव राय(ऑक्सीजन मैन), प्रणव कुमार, डॉ प्रीती बाला, डॉ. विनय कुमार, डॉ लवली, डॉ नेहा चौधरी उपस्थित रहे।

मंच का संचालन 

डॉ आकांक्षा, डॉ सरिता कुमारी, डॉ एस एस वी प्रसाद एवं डॉ वेंकटेश के द्वारा किया गया।

शिविर में डॉ चन्दन गुप्ता, डॉ विक्रम, डॉ चितरंजन, डॉ अनिकेत  एवं अन्य चिकित्सकों के द्वारा निःशुल्क परामर्श दिया गया साथ ही मुफ्त दवा का वितरण किया गया।

0 Response to "माता प्रभा देवी के दसवीं पुण्यतिथि के अवसर पर प्रभा आरोग्य फाउंडेशन के द्वारा भूसौला, दानापुर में 100 वाँ निःशुल्क ग्रामीण स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article