पीएमसीएच में अबतक का सबसे संवेदनशील स्पाइन सर्जरी हुई

पीएमसीएच में अबतक का सबसे संवेदनशील स्पाइन सर्जरी हुई


स्पाइन के सबसे ऊपरी हिस्से सी1-सी2 के बीच टीबी हो गया था

-मरीज बिस्तर पर रह रहा था

पटना।

पीएमसीएच अपने ऐतिहासिक ग्लोरी को एक  बार फिर पेश किया है। यहां स्पाइन की बेहद संवेदनशील सर्जरी को अंजाम दिया गया है। 58 वर्षीय सोहन राय(बदला हुआ नाम) के रीढ़ के सबसे ऊपरी हिस्से सी1-सी2 के बीच टीबी हो गया था। इसकी वजह से मरीज पूरी तरह बिस्तर पकड़ चुका था। यहां हिस्सा बेहद संवेदनशील माना जाता है। वो टीबी की दवा कभी खा रहा था और कभी बंद कर दे रहा था।

मरीज दरभंगा मेडिकल कॉलेज में दिखाया। वहां से उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया गया। यहां ऑर्थोपेडिक सर्जन डॉ. महेश प्रसाद के यूनिट में वह भर्ती था। गुरूवार को उसका स्पाइन या रीढ़ का ऑपरेशन कर संक्रमित हिस्से को हटाया गया। उसका एंटेरियर सर्वाइकल प्लांटिंग और बोन ग्राफ्टिंग किया गया। डॉ. महेश प्रसाद ने कहा कि पीएमसीएच के इतिहास में अबतक इस तरह की सर्जरी नहीं हुई थी। यह रेयर सर्जरी है। क्योंकि हाई लेवल र्विटब्रा सी1-सी2 के बीच टीबी था। यह हिस्सा स्पाइन का सबसे संवेदनशील होता है। पीएमसीएच में स्नातकोत्तर कर ले विद्यार्थियों के लिए यह बहुत की महत्वपूर्ण ट्रेनिंग रहा। मरीज 15 दिन पहले मेरे यूनिट में भर्ती हुआ था। हमलोगों ने सामान्य तरीके से इस सर्जरी को अंजाम दिया। पूरी उम्मीद है कि मरीज पूर्व की तरह चलने-फिरने लगेगा। मरीज दरभंगा के बिरौल इलाके का रहनेवाला है। इस सर्जरी का कोई चार्ज नहीं लगा। बिल्कुल मुफ्त था। इस सर्जरी में डा रजनीश, डा अनिरुद्ध, डा मनीष रंजन, एनेस्थीसिया की टीम और पीजी स्टूडेंट शामिल रहें।



0 Response to "पीएमसीएच में अबतक का सबसे संवेदनशील स्पाइन सर्जरी हुई"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article