जी-20 के अंतर्गत ""यौन उत्पीड़न की रोकथाम के माध्यम से महिला सशक्तिकरण" विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया।
बुधवार 19 जुलाई 2023 को भारतीय व्यापार प्रबंधन संस्थान बुद्ध मार्ग, पटना के सभागार में आकाशवाणी पटना के द्वारा जी-20 के अंतर्गत ""यौन उत्पीड़न की रोकथाम के माध्यम से महिला सशक्तिकरण" विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आरंभ आकाशवाणी एवं दूरदर्शन पटना के कार्यक्रम प्रमुख डॉ राजकुमार नाहर के स्वागत भाषण के साथ हुआ। इस अवसर पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि आकाशवाणी और दूरदर्शन दोनों संस्थान देश और समाज की सेवा में हमेशा तत्पर हैं और आगे भी रहेंगे। संगोष्ठी में महिला सशक्तिकरण विषय पर भारतीय व्यापार प्रबंधन संस्थान के निदेशक प्रोफेसर डॉ रोहित सिंह, सलाहकार डॉ अक्षय कुमार नायक, संस्थान के मार्केटिंग विभाग की अध्यक्षा प्रोफेसर श्रीमती ज्योत्सना राय ने अपने अपने उद्गार व्यक्त किए। कार्यक्रम में बोलते हुए मेंबर स्टूडेंट काउंसिल आईआईबीएम की छात्रा आर्या परमार ने समाज में नारी शक्ति के अस्तित्व पर ओजस्वी भाषण दिया। इस अवसर पर अधिवक्ता इंदिरा शर्मा ने नारी सशक्तिकरण और यौन उत्पीड़न के कानूनी पहलुओं पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम का समापन महिला सशक्तिकरण पर आधारित गीत के साथ हुआ। गायिका रिंकी एवं वंदना कुमारी ने अपने गायन से सभागार में उपस्थित सभी श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस कार्यक्रम में आईआईबीएम के निदेशक निदेशक डॉ रोहित सिंह ,सलाहकार डॉ अक्षय कुमार नायक, प्रोफ़ेसर ज्योत्सना राय, आकाशवाणी दूरदर्शन के कार्यक्रम प्रमुख डॉक्टर राजकुमार नाहर, आकाशवाणी पटना की कार्यक्रम अधिशासी श्रीमती नंदिनी वर्मा, प्रसारण अधिशासी डॉo रुपेश कुमार रूप, दूरदर्शन पटना के कार्यक्रम अधिशासी मनोज कुमार प्रभाकर उपस्थित थे ।कार्यक्रम का संचालन सुनीता अग्रवाल ने किया ।
0 Response to "जी-20 के अंतर्गत ""यौन उत्पीड़न की रोकथाम के माध्यम से महिला सशक्तिकरण" विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया।"
एक टिप्पणी भेजें