माननीय दीघा विधायक डॉ संजीव चौरासिया ने बोरिंग रोड में द आईटी जोन (Sony Centre) में नये BOSCH Showroom का उद्घाटन और शुभारंभ किया
पटना, माननीय दीघा विधायक डॉ संजीव चौरासिया ने बोरिंग रोड में द आईटी जोन (Sony Centre) में नये BOSCH Showroom का उद्घाटन और शुभारंभ किया। टेक्नोलोजी के छेत्र में पिछले तीन दशक से भी ज़्यादा समय से बिहार में काम कर रहे आईटी जोन (आस्ट्रिक ग्रुप) की सराहना की। सबसे पहले और सबसे बेहतर की दिशा में काम कर रही यह महिला उद्यमीयो का प्रतिष्ठान है जो अपने आप में एक उदाहरण है। बताते चले कि BOSCH कंपनी टेक्नोलॉजी अपने नयें उत्पाद के साथ नवाचार के लिये पूरे दुनिया में प्रसिद्ध है और आज सबसे अच्छी ब्रांड में सुमार है । The IT Zone पर BOSCH Showroom उद्घाटन के मौक़े पर इस संस्थान के महिला उद्यमी और पार्टनेट्स श्रीमती रिमझिम सिंह, अनामिका आनंद, किरण गुप्ता और इस प्रथिष्ठान के कर्ता धर्ता (पार्टनर एव सीईओ ) श्री राजीव रंजन ने पूरे होम एप्लायंस के उत्पाद की जानकारी दी । The IT Zone में अब Sony प्रॉडक्ट्स के साथ साथ कीचेन में महिला के काम में मदद्द के लिए काफ़ी उपयोगी सामान अब पटना में आप सभी के लिए एक छत के नीचे उपलब्ध हो गया है । आईटी के चेत्र में अनोखा कार्य कर रहे आस्ट्रिक ग्रुप के को फाउंडर श्री प्रभात कुमार सिन्हा, प्रवीण कुमार और इंफ़्रास्ट्रक्चर फील्ड के राजीव कुमार मंटू और श्रीमती अर्चना सिंह भी मौक़े पर रहकर इस इन उत्पादों का प्रशिक्षण लिया। माननीय दीघा विधायक डॉ संजीव चौरासिया ने इसको एक नया प्रयास बताते हुए बिहार में टेक्नोलॉजी के लिए काम कर रहे आस्ट्रिक ग्रुप की सराहना की। बिहार में BOSCH कंपनी के ब्रांच मैनेजर Mr. Sandeep Pandey - Mr. Manish - Regional Marketing Manager Mr. Sanjeev Singh - ASM, राजीव, पृथ्वी, आसुतोष, आशीष, एंड रेडियो जॉकी RJ रोबिन ने
0 Response to "माननीय दीघा विधायक डॉ संजीव चौरासिया ने बोरिंग रोड में द आईटी जोन (Sony Centre) में नये BOSCH Showroom का उद्घाटन और शुभारंभ किया"
एक टिप्पणी भेजें