राजगीर में केनरा बैंक ऑफिसर्स असोसिएन  के आहवान पर आज युवा साथियों द्वारा "Can Yuvan" का आयोजन राजगीर के अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर में किया गया।

राजगीर में केनरा बैंक ऑफिसर्स असोसिएन के आहवान पर आज युवा साथियों द्वारा "Can Yuvan" का आयोजन राजगीर के अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर में किया गया।


 राजगीर में केनरा बैंक ऑफिसर्स असोसिएन  के आहवान पर आज युवा साथियों द्वारा "Can Yuvan" का आयोजन राजगीर के अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर में किया गया।


बैठक में केनरा बैंक के कार्यकारी महानिदेशक अशोक चंद्रा और पटना अंचल के

महाप्रबंधक अरुण कुमार मिश्रा मौजूद थे।


बैठक में कैमरा बैंक के विभिन्न मुद्दों पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। साथ ही साथ अधिकारियों के समस्याओं के निदान पर विचार विमर्श किए गए। 

इसके अलावा, बैंक के विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तार से चर्चा हुई और बिहार के परिपेक्ष

में आर ए एम मॉडल यानी रिटेल एग्रीकल्चर तथा एमएसएमई से संबंधित बैंक द्वारा लागू की

गई कई योजनाओं के बारे में बताया गया। उन्होंने इन योजनाओं के बिहार में अच्छी तरह से

लागू करने पर विशेष बल दिया।

इस बैठक में बैंक द्वारा जारी नई योजना केनरा पेरोल खातों के बारे में भी चर्चा हुई जिसमें

खाताधारकों को विशेष लाभ दिया जा रहा है।


बिहार में इस नए योजना के अंतर्गत आने वाले खातों को खोलने पर भी विशेष चर्चा की गई

जिससे खाताधारकों तक इस योजना का लाभ पहुचाई जा सके।

इस अवसर में केनरा बैंक अधिकारी संगठन के जनरल सेक्रेटरी  के रवि कुमार ने अपने

संभाषण में ट्रेड यूनियन की महत्ता के बारे में बताया तथा उसकी उपयोगिता पर भी चर्चा की।


उन्होंने सभी सदस्यों से आवाहन किया केनरा बैंक में कंधे से कंधा मिलाकर हमें कार्य करना है और अपने बैंक को बुलंदी की ऊंचाई पर ले कर जाना है। इस मौके पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए ।

0 Response to " राजगीर में केनरा बैंक ऑफिसर्स असोसिएन के आहवान पर आज युवा साथियों द्वारा "Can Yuvan" का आयोजन राजगीर के अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर में किया गया।"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article