"आजाद वर्तमान का एक दिन" और"धरती के भगवान"लघु  फिल्म का प्रदर्शन व संवाद

"आजाद वर्तमान का एक दिन" और"धरती के भगवान"लघु फिल्म का प्रदर्शन व संवाद


     आज कला,संस्कृति एव युवा विभाग बिहार तथा बिहार राज्य फिल्म विकास एव वित्त निगम लिमिटेड द्वारा संयुक्त तत्वावधान से मारिसन भवन गोलघर पटना में कॉफी विद फिल्म शृंखला के तहत फिल्म "आजाद वर्त्तमान का एक दिन" और "धरती के भगवान" का प्रदर्शन किया गया। इस अवसर पर फिल्म के निर्देशक आजाद वार्तमान का एक दिन के निदेशक शादाब हसनैन और धरती के भगवान के निदेशक लेखक अभिनेता धीरज सोनी उपस्थित रहे। बिहार राज्य फिल्म विकास एवं वित्त निगम लिमिटेड के महाप्रबंधक अरविंद कुमार तिवारी ने दोनों निदेशकों को पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया।

इस अवसर पर बिहार के प्रसिद्ध कला पुरुष वरिष्ठ पत्रकार विश्व मोहन चौधरी "सन्त", प्रयास इंटरनेशनल के निर्माता निर्देशक मिथिलेश सिंह,उमेश कुमार शर्मा, गैंग ऑफ वासेपुर के गायिका श्रीमती रेखा झा, कमलेश कुमार, प्रसिद्ध रंगकर्मी हरे कृष्ण सिंह मुन्ना, डॉक्टर मनाजिर हसन, साथ ही वित्त निगम के कर्मचारी श्वेता कुमारी,चंदन कुमार, लीला कुमारी प्रसाद,श्वेत प्रीति और भी कई गणमान्य उपस्थित होकर इस फिल्म के संवाद कला में अपने अपने विचार व्यक्त किए और फिल्म के दोनों निदेशक खास शादाब हसनैन और धीरज सोनी को इस अच्छी फिल्म बनाने के लिए साधुवाद दिया।

0 Response to " "आजाद वर्तमान का एक दिन" और"धरती के भगवान"लघु फिल्म का प्रदर्शन व संवाद"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article