वेस्ट प्वाइंट पब्लिक स्कूल के ऑडिटोरियम में ' Annual Result Day ' का आयोजन सफलतापूर्वक किया गया
वेस्ट प्वाइंट पब्लिक स्कूल के ऑडिटोरियम में आज शनिवार दिनांक 13 मई को ' Annual Result Day ' का आयोजन सफलतापूर्वक किया गया । इसमें बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी प्रस्तुतीकरण किया । सभी बच्चों ने बढ़ - चढ़कर इस आयोजन में भाग लिया और स्कूल की ओर से प्रत्येक वर्ग के 5 टॉपर को सम्मानित किया गया । इसके अतिरिक्त Best Girl , Best Boy , Highest Percentage , 100 % Attendance के बच्चों को भी सम्मानित किया गया । सम्मानित किए जाने वाले कुछ प्रमुख बच्चों के नाम इस प्रकार हैं : स्नेहा सिंह ( Nursery ) , पवन कुमार ( Nursery ) , तिक्शान्शू आर्या ( L.K.G ) , नंदनी कुमारी ( U.K.G ) अंकुर कुमार ( Std 1 ) , आयुश राज ( Std 2 ) , नीतीश कुमार ( Std 3 ) , कृति कुमारी ( Std 4 ) , प्रतिष्ठा Std 5 ) जिन्होंने 96 % अंक लाकर स्कूल का गौरव बढ़ाया है । इसके अलावा सुहानी कुमारी , निशा कुमारी , रितु कुमारी , प्रीति कुमारी , पूजा कुमारी और भी अन्य बच्चों को भी सम्मानित किया गया । सभी को हमारे निदेशक महोदय ने बधाई दिया है और उनके लिए आगे भी और मेहनत कर अपने स्कूल , मां - बाप और देश का नाम गौरवपूर्ण बनाने की कामना उन्होंने की । इस समारोह में स्कूल के निदेशक डॉ एस एम सोहैल , प्राचार्य एस एम जीशान , सारे शिक्षक गण और बहुत सारे अभिभावक भी अपने बच्चों के साथ उपस्थित हुए । और इसके साथ ही मुख्य अतिथि के रूप में सूरज सिन्हा अध्यक्ष सोपान भी उपस्थित थे ।
0 Response to " वेस्ट प्वाइंट पब्लिक स्कूल के ऑडिटोरियम में ' Annual Result Day ' का आयोजन सफलतापूर्वक किया गया"
एक टिप्पणी भेजें